Advertisement

जमानत मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने बेंगलुरु पुलिस से कहा ‘अच्छा काम कर रही है’

मुंबई : शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धांत का ड्रग्स […]

Advertisement
जमानत मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने बेंगलुरु पुलिस से कहा ‘अच्छा काम कर रही है’
  • June 14, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. इस मामले में सिद्धांत के साथ चार लोगों जमानत दी गई है।

 

डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमाशंकर गुलेड ने जानकारी दी है कि सिद्धांत कपूर और चार लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया है। लेकिन मंगलवार को उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा कि उन्हें मादक पदार्थ के सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार किए गए अभिनेता और चार अन्य को सोमवार को देर रात इस निर्देश के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया हैं। जब भी जरूरत होगी, तो उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा।

 

पूछताछ के दौरान सिद्धांत का बयान

‘सोमवार को बेल देने के बाद ही सिद्धांत को अगले दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए आने को कहा गया। वो तय समय पर पूछताछ के लिए पहुंच गए थे और हमनें सबूत इकट्ठे किए हैं। आज सिर्फ सिद्धांत से पूछताछ की गई है, और लोगों से पूछताछ एक-एक कर की जाएगी। वहीं सिद्धांत को भी आगे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।’

 

 

बेंगलुरु पुलिस अच्छा काम कर रही है – सिद्धांत

पुलिस के सामने पेश होने से पहले सिद्धांत ने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया है। वहीं पुलिस स्टेशन के बाहर मौजूद मीडिया ने जब सिद्धांत से बात करने की कोशिश की तो वो कहते हैं – ‘बेंगलुरु पुलिस अच्छा काम कर रही है।’ न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने होटल को भी नोटिस जारी कर दिया है, डीसीपी पुलिस उपायुक्त डॉ भीमाशंकर एस गुलेद ने बताया कि लोकेशन की छानबीन के दौरान पुलिस को डस्टबिन के पास से दो पैकेट ड्रग्स बरामद हुए थे, जिसे लेकर होटल से भी पूछताछ की जा रही है और हम सीसीटीवी फुटेज से भी जांच- पड़ताल कर रहे हैं।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement