मुंबई: सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ़ोन भूत को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ नजर आएंगे । वहीं अब सिद्धांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो हैलोवीन पार्टी का है। इस वीडियो में सिद्धांत ने कुछ […]
मुंबई: सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ़ोन भूत को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ नजर आएंगे । वहीं अब सिद्धांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो हैलोवीन पार्टी का है। इस वीडियो में सिद्धांत ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया।
हैलोवीन पार्टी में सिद्धांत शक्तिमान वाले लुक में नजर आए। जिसका एक BTS वीडियो सामने आया है। ये वीडयो अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका अनुभव कैसा रहा। दरअसल इस वीडियो के दौरान सेट पर ‘शक्तिमान’ की पैंट फट गई थी । वीडियो में सिद्धांत शक्तिमान के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह इस रोल में आ तो जाते हैं लेकिन इसी बीच उनसे गड़बड़ हो जाती है।
सिद्धांत इस वीडियो में बता रहे हैं कि ‘देखो मत पेंट फट गया है।’ इसी के साथ वह पैंट के सामने हाथ रख लेते हैं। सिद्धांत आगे कहते हैं- तू बीटीएस वीडियो बना रहा है। शक्तिमान का कॉस्ट्यूम फट गया है इसलिए बीच में हमें गंगाधर बन गया हूँ। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने शक्तिमान से माफ़ी भी मांगी और लिखा है- सॉरी शक्तिमान। यूजर्स सिद्धांत के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्म में कैटरीना भूत बनी हैं तो वहीं सिद्धांत और ईशान के पास भूत देखने की पावर है। फिल्म में दोनों भूत पकड़ते हुए नजर आते हैं। फोन भूत गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव