मुंबई: टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर […]
मुंबई: टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए, बता दें राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद यह तीसरी डेथ है जो जिम में एक्सरसाइज़ करने की वजह से हुई है। आइए बताते हैं सिद्धांत के एक्टिंग करियर के बारे में।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 15 दिसंबर 1975 में जन्म हुआ था। अभिनेता का बचपन मुंबई में ही बीता। बहुत ही कम उम्र में एक्टर ने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल ‘कुसुम’ से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें ममता, क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी, वारिस, सूफियाना प्यार मेरा, शश्श… कोई है, जमीन से आसमान तक, भाग्यविधाता, कुमकुम, फियर फाइल्स, कर्ण संगिनी, सिंदूर तेरे नाम का, क्या दिल में है, विरुद्ध, कयामत, यह इश्क हाय, गृहस्थी जैसे तमाम सीरियल्स में अलग-अलग किरदारों में नजर आए। अभिनेता के अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला।
सिद्धांत एक टीवी एक्टर थे, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। सीरियल ‘कुसुम’ से इन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। आखिरी बार सिद्धांत टीवी शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी- बट्टी’ और ‘जिद्दी दिल’ नजर आए थे। उनके निधन ने पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव