मुंबई. टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए, बता दें राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद यह तीसरी डेथ है जो जिम में एक्सरसाइज़ करने की वजह से हुई है.
एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के काम करने के लिए जाने जाते हैं. सिद्धांत की मौत के बारे में टीवी एक्टर जय भानुशाली ने कन्फर्म करते हुए फैन्स को यह दुखद सूचना दी. सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं, अभिनेता अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहते थे और हमेशा सेहत का ध्यान रखते थे.
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए.’ इस संबंध में मीडिया संग बातचीत में जय भानुशाली ने सिद्धांत की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे हमारे एक दोस्त के जरिए ये जानकारी मिली, सिद्धांत ने जिम में वर्कआउट करते हुए दम तोड़ दिया.
सिद्धांत एक टीवी एक्टर थे, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी, ज्यादातर लोग उन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से जानते थे. सीरियल ‘कुसुम’ से इन्होंने टीवी जगत में कदम रखा था. इसके अलावा भी सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कई पॉपुलर टीवी कार्यक्रमों में काम किया है, इसी शो से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कृष्णा अर्जुन’, ‘क्या दिल में है’ के बाद से तो सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपने करियर में उड़ान भरी थी. आखिरी बार सिद्धांत को टीवी शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी- बट्टी’ और ‘जिद्दी दिल’ में देखा गया था.
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…
"अदालत ने कहा, 'याचिकाकर्ता पर ईडी द्वारा लगाए गए जुर्माने के संबंध में कथित मुआवजे…
जयपुर में सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो…
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन…
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…