मुंबई: सिद्धार्थ और कियारा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार को दोनों ने साथ शादी के सात वचन ले लिए हैं. स्टार कपल की शादी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद खूबसूरत हैं. इन तस्वीरों में दोनों के लुक्स से लेकर उनकी केमिस्ट्री तक सब कुछ पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया दोनों स्टार्स की शादी की इन तस्वीरों से भरा हुआ है जहां यूज़र्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को लेकर यूज़र्स ने मीम बनाने शुरू कर दिए हैं. कियारा और सिड की तस्वीरों पर यूज़र्स ने कहना शुरू कर दिया है कि शादी में हसाने वाला पंडित आया था. दरअसल आए दिन स्टार कपल्स की तस्वीरें सामने आती हैं जिसमें सभी की शादी के समय हंसते हुए देखा जाता है. इसी कारण सोशल मीडिया पर स्टार्स की शादी में हंसाने वाले पंडित को लेकर खूब मजाक किया जाता है. अब सिड कियारा की शादी की फोटोज पर भी मीम्स की बरसात हो गई है.
बता दें, शाम साढ़े 6 बजे के करीब कियारा-सिद्धार्थ ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिए थे. इस कपल की शाही शादी के लिए होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया था. शादी के बाद रिसेप्शन भी रखा गया था. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद देर रात को स्टार कपल की तस्वीरें सामने आईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने अपना इंस्टाग्राम पर लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई।
साथ ही आज फेरों के बाद, रिसेप्शन पार्टी का अभी आयोजन किया जाएगा। इस शादी में शामिल होने कई सितारे पहुंचे जिनमें करण जौहर, शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, कियारा की फैमिली फ्रेंड जूही चावला, किआरा की खास दोस्त ईशा अंबानी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए थे। इस शादी के फंक्शन की तस्वीरो का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
कपल ने शादी की मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…