Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sid-Kiara Wedding: सामने आईं तस्वीरें, यूज़र्स बोले फिर हंसाने वाले पंडित ने…

Sid-Kiara Wedding: सामने आईं तस्वीरें, यूज़र्स बोले फिर हंसाने वाले पंडित ने…

मुंबई: सिद्धार्थ और कियारा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार को दोनों ने साथ शादी के सात वचन ले लिए हैं. स्टार कपल की शादी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद खूबसूरत हैं. इन तस्वीरों में दोनों के लुक्स से लेकर उनकी केमिस्ट्री तक सब कुछ पसंद किया जा रहा […]

Advertisement
  • February 8, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सिद्धार्थ और कियारा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार को दोनों ने साथ शादी के सात वचन ले लिए हैं. स्टार कपल की शादी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद खूबसूरत हैं. इन तस्वीरों में दोनों के लुक्स से लेकर उनकी केमिस्ट्री तक सब कुछ पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया दोनों स्टार्स की शादी की इन तस्वीरों से भरा हुआ है जहां यूज़र्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Kiara Advani, Sidharth Malhotra Wedding LIVE Updates: Sid Gets A Kiss From  His Wife In First Wedding Pics, Kiara's Massive Ring Spotted

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को लेकर यूज़र्स ने मीम बनाने शुरू कर दिए हैं. कियारा और सिड की तस्वीरों पर यूज़र्स ने कहना शुरू कर दिया है कि शादी में हसाने वाला पंडित आया था. दरअसल आए दिन स्टार कपल्स की तस्वीरें सामने आती हैं जिसमें सभी की शादी के समय हंसते हुए देखा जाता है. इसी कारण सोशल मीडिया पर स्टार्स की शादी में हंसाने वाले पंडित को लेकर खूब मजाक किया जाता है. अब सिड कियारा की शादी की फोटोज पर भी मीम्स की बरसात हो गई है.

Kiara Advani - Sidharth Malhotra Wedding LIVE Updates: Sidharth-Kiara Share  First Pics Post Wedding

शाही अंदाज़ में पूरी हुई सभी रस्में

बता दें, शाम साढ़े 6 बजे के करीब कियारा-सिद्धार्थ ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिए थे. इस कपल की शाही शादी के लिए होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया था. शादी के बाद रिसेप्शन भी रखा गया था. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद देर रात को स्टार कपल की तस्वीरें सामने आईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने अपना इंस्टाग्राम पर लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई।

SidKiara Marriage First Pics: Kiara Advani and Sidharth Malhotra Share  Their Wedding Pictures Today - Entertainment

शादी में पहुंचे कई बॉलीवुड हस्ती

साथ ही आज फेरों के बाद, रिसेप्शन पार्टी का अभी आयोजन किया जाएगा। इस शादी में शामिल होने कई सितारे पहुंचे जिनमें करण जौहर, शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, कियारा की फैमिली फ्रेंड जूही चावला, किआरा की खास दोस्त ईशा अंबानी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए थे। इस शादी के फंक्शन की तस्वीरो का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

इतने में बुक हुआ पैलेस

कपल ने शादी की मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement