Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की ग्लैमरस फोटो देख हो जाएंगे उनके हुस्न के मुरीद, वायरल हो रहा लेटेस्ट हॉट फोटोशूट

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की ग्लैमरस फोटो देख हो जाएंगे उनके हुस्न के मुरीद, वायरल हो रहा लेटेस्ट हॉट फोटोशूट

श्वेता तिवारी बेटी पलक तिवारी का एक फोटोसूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में उनके हॉट एंड सेक्सी लुक को देख आप भी हो जाए्ंगे उनके हुस्न के मुरीद दरअसल इन तस्वीरों में पलक का स्टाईल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा है. ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पलक ने ब्लैक लैदर टाइट पैंट पहन रखा है जो उनकी हॉटनेस में चारचांद लगा रहा है. पलक की आंखें उनके शार्प फिचर्स साथ ही खूबसूरत बाल इन सभी को देखकर आप भी कहेंगे की खूबसूरती के मामले में पलक अपनी मम्मी श्वेता तिवारी से चार हाथ आगे ही हैं. 

Advertisement
palak tiwari
  • February 5, 2018 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों और छोटे पर्दे की बेहतरीन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने छोटे बेटे की परवरिश पर पूरा फोकस कर रही हैं लेकिन इस बीच उनकी बड़ी बेटी पलक तिवारी का एक फोटोसूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में उनके हॉट एंड सेक्सी लुक को देख आप भी हो जाए्ंगे उनके हुस्न के मुरीद. दरअसल इन तस्वीरों में पलक का स्टाईल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा है. ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पलक ने ब्लैक लैदर टाइट पैंट पहन रखा है जो उनकी हॉटनेस में चारचांद लगा रहा है. पलक की आंखें उनके शार्प फिचर्स साथ ही खूबसूरत बाल इन सभी को देखकर आप भी कहेंगे की खूबसूरती के मामले में पलक अपनी मम्मी श्वेता तिवारी से चार हाथ आगे ही हैं. 

17 साल की पलक तिवारी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में शुमार हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पलक अपनी किसी खूबसूरत फोटो को लेकर चर्चा में हैं इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव वाली पलक की एक से बढ़कर एक फोटो यहां हमे देखने को मिल चुकी हैं. श्वेता की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डॉटर्स में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव पलक के 1.73 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बता दें श्वेता की तरह पलक की दिलचस्पी भी ग्लैमर की दुनिया में हैं, जल्द ही वह अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करेंगी. पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि पलक ‘तारे जमीन पर’ फिल्म से मशहूर हुए एक्टर दर्शील सफारी के साथ डेब्यू करने जा रही हैं.  श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हां पलक अपने बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. दर्शील के साथ वो फिल्म में नजर आएंगी.  इस बात की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. इसके अलावा पलक ने कहा, ‘मैं इस फिल्म के लिए खासी उत्साहित हूं. ये मेरी पहली फिल्म है और दर्शीक के साथ काम कर  के मुझे खुशी होगी.  उम्मीद करती हूं कि ये एक अच्छी शुरूआत होगी और लोगों को ये फिल्म पसंद आए. ‘

https://www.instagram.com/p/BexZVAYAuam/?taken-by=palaktiwarii

https://www.instagram.com/p/BekMTaeA8B8/?taken-by=palaktiwarii

https://www.instagram.com/p/BeuVwkFAS-R/?taken-by=palaktiwarii

Valentines Day 2018: इस वैलेंटाइन डे देखें बॉलीवुड की ये 10 रोमांटिक फिल्में जो बना देंगी आपके दिन को और भी खास

Race 3 के सेट से रेमो डीसूजा ने शेयर की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की पहली तस्वीर

Tags

Advertisement