Advertisement

Shweta Tiwari Viral Look: देसी लहंगे में ऐब्स फ्लॉन्ट करती दिखी श्वेता तिवारी, बेटी बोली स्टाइल आइकन

Shweta Tiwari Viral Look   नई दिल्ली, Shweta Tiwari Viral Look खूबसूरत अदाओं, टोंड फिगर और देसी लुक में देख वो कौन ही होगा जो श्वेता तिवारी का दीवाना न हुआ हो. टेलेविज़न की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता की खूबसूरती मानों दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ़्तार से बढ़ रही हो. इस […]

Advertisement
Shweta Tiwari Viral Look: देसी लहंगे में ऐब्स फ्लॉन्ट करती दिखी श्वेता तिवारी, बेटी बोली स्टाइल आइकन
  • January 12, 2022 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shweta Tiwari Viral Look

 

नई दिल्ली, Shweta Tiwari Viral Look खूबसूरत अदाओं, टोंड फिगर और देसी लुक में देख वो कौन ही होगा जो श्वेता तिवारी का दीवाना न हुआ हो. टेलेविज़न की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता की खूबसूरती मानों दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ़्तार से बढ़ रही हो. इस बार फिर टेलीविज़न क्वीन ने अपने ऐब्स को फ्लॉन्ट करते हुए अपने देसी लुक से फैंस को अपना कायल बना दिया है.

श्वेता तिवारी

लहंगे में ढाया कहर

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहतीं हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में उनका चार्म देखने लायक होता है. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा कीं हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेज और ब्रॉन्ज कलर के लहंगे में दिख रहीं है. हैवी लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में श्वेता ने अपने ऐब्स भी फ्लॉन्ट किये.

स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और कर्ली खुले बालों में श्वेता ने अपने लुक को कॉम्पलिमेंट किया. हैवी एयरिंग्स और एक हाथ में बंगले पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

श्वेता तिवारी
फैन बानी बेटी पालक तिवारी

श्वेता की इन फोटोज़ ने कुछ ही देर में लाखों लाइक्स बटोर लिए. फैंस में श्वेता का ये लुक खूब पसंद किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में फैंस उन्हें कॉम्पलिमेंट करते दिख रहे हैं. इस बीच जो कमेंट सबसे ज़्यादा किया जा रहा है वो श्वेता की बेटी पलक तिवारी का है. पालक ने अपनी माँ के इस लुक पर ब्यूटी क्वीन, स्टाइल आइकन, लीजेंड बिहेवियर कहकर तारीफ की और उनको चीयरअप किया. माँ बेटी के बीच के प्यार और बॉन्डिंग को फैंस के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें :-

Bigg Boss 15 Promo: तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को लिया आड़े हाथ, शमिता को क्या कुछ कह डाला

BJP will Form Government from Majority : मौर्य के जाने का असर नहीं, बहुमत से बनेगी भाजापा सरकार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement