Advertisement

मनोरंजन : श्वेता तिवारी ने किलर स्माइल से हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं-‘तेरे बाप का क्या जाता है’

नई दिल्ली, उम्र के साथ-साथ अगर किसी की खूबसूरती बढ़ रही है तो वह और कोई नहीं श्वेता तिवारी हैं. श्वेता तिवारी टेलीविज़न की काफी जानी-मानी हस्ती हैं. उनकी खूबसूरती किसी बड़े पर्दे की अदाकारा से कम नहीं है. उन्होंने अपनी कुछ हालिया तस्वीरों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. क्या कहती है […]

Advertisement
मनोरंजन : श्वेता तिवारी ने किलर स्माइल से हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं-‘तेरे बाप का क्या जाता है’
  • April 27, 2022 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, उम्र के साथ-साथ अगर किसी की खूबसूरती बढ़ रही है तो वह और कोई नहीं श्वेता तिवारी हैं. श्वेता तिवारी टेलीविज़न की काफी जानी-मानी हस्ती हैं. उनकी खूबसूरती किसी बड़े पर्दे की अदाकारा से कम नहीं है. उन्होंने अपनी कुछ हालिया तस्वीरों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

क्या कहती है श्वेता की तस्वीर?

एक स्माइल से ज़्यादा अच्छा गहना किसी भी इंसान के लिए और क्या हो सकता है. और जहां बात श्वेता तिवारी की हो उनकी मुस्कान तो उनके लुक में चार चाँद लगा ही देती हैं. श्वेता तिवारी की हालिया तस्वीरों में भी वह हमेशा की तरह खुलकर हंसती दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस बार उनकी तस्वीर से ज़्यादा तो उनका कैप्शन बोल रहा है. श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख कर आपको भी हैप्पी वाइब्स आने लगेंगी. लेकिन इस पोस्ट का कैप्शन आपको शायद जोश में ले आये.

‘तेरे बाप का क्या जाता है’-श्वेता

श्वेता तिवारी की हर पोस्ट पर वैसे तो काफी अलग तरह के कैप्शन होते हैं लेकि इस पोस्ट पर उन्होंने कुछ. हटकर लिखा है. उन्होंने अपनी इन हैप्पी फोटोज को कैप्शन दिया, ‘वे- इतना क्यों हंस रही है… हम- तेरे बाप का क्या जाता है.” उनकी पोस्ट का ये कैप्शन अब काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी तस्वीरों के साथ लोग उनके कैप्शन की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

दिखाया हैप्पी लुक

तस्वीर की बात करें तो श्वेता काफी ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को एक तरफ पार्टिंग कर खोला है. कैजुअल येलो प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस में उनका लुक भी काफी सिंपल है लेकिन बेहद प्यारा है. फोटोज़ में वह कभी डेलाइट में बाहर तो कभी बरामदे में कड़ी होकर फोटो क्लिक करवा रही हैं. और उनकी स्माइल तो काबिल ऐ तारीफ है ही. लेकिन कैप्शन से लगता है कि वह अपने कुछ हेटर्स को सीक्रेट जवाब देने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement