• होम
  • मनोरंजन
  • श्वेता तिवारी ने बेटी पलक का कराया था ब्रेकअप, गांव भेजने की दी धमकी

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक का कराया था ब्रेकअप, गांव भेजने की दी धमकी

नई दिल्ली : ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म फेम एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही अपने इंटरव्यू के दौरान मां श्वेता तिवारी के बारे ऐसा खुलासा किया है कि जिस पर किसी को भरोसा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। पलक और इब्राहिम दिखे साथ में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई […]

Palak Tiwari
inkhbar News
  • July 26, 2023 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म फेम एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही अपने इंटरव्यू के दौरान मां श्वेता तिवारी के बारे ऐसा खुलासा किया है कि जिस पर किसी को भरोसा करना बहुत मुश्किल हो रहा है।

पलक और इब्राहिम दिखे साथ में

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपने और इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को इवेंट्स में भी साथ स्पॉट किया गया है।

हाल ही में पलक और इब्राहिम फिल्म देखने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान दोनों काफी अलग-अलग दिखाई दे रहे थे। अब इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। पलक तिवारी के दिए इंटरव्यू को लेकर अब हर जगह काफी चर्चाएं हो रही है। इस इंटरव्यू में अभनेत्री ने एक ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

मेरे बाल तक काट दिए – पलक तिवारी

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर के चर्चे तो सामने आती रहती हैं। इन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्ख़ियों में छा गई हैं। अब इसी बीच पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैं छोटी थी तब मैं काफी झूठ बोला करती थीं। लेकिन मेरी मां मेरे झूठ को थोड़ी देर में ही पकड़ लिया करती थीं। स्कूल टाइम में मेरा एक बॉयफ्रेंड था, मैं उसके साथ मां से झूठ बोलकर मॉल घूमने जाती थी। जब उन्हें पता चला तो वो काफी गुस्सा हो गई थी।’ पलक तिवारी ने बताया कि उनकी मां ने एक बार कहा था कि ‘मैं तुम्हारे बाल कटवा कर गांव भेज दूंगीं।’ इसके आगे एक्ट्रेस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा भी किया उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मुझे बदसूरत बनाने के लिए मेरे बाल तक काट दिए थे। ताकी मैं किसी को डेट न कर संकू।’

यह भी पढ़े :

RRKPK : चार्टर्ड प्लेन से बरैली पहुंचे आलिया-रणवीर, फिल्म का करेंगे प्रमोशन

RRKPK : करण जौहर की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए डायलॉग