Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटी पलक तिवारी को फिटनेस टक्कर देती दिखीं श्वेता तिवारी

बेटी पलक तिवारी को फिटनेस टक्कर देती दिखीं श्वेता तिवारी

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी को फिटनेस में टक्कर देती नजर आ रही हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी ने अपनी सेक्सी फोटो शेयर की है जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी को उनकी बेटी पलक तिवारी के सात कमंपेयर किया जा रहा है.

Advertisement
Shweta Tiwari appears to be competing with daughter Palak Tiwari in fitness
  • September 4, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वहीं श्वेता तिवारी आज भी अपने सेक्सी फोटो और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फोटो शेयर की है जो की कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वयारल हो गई हैं. श्वेता तिवारी की इन फोटो को देख साफ पता चलता है कि वह आज भी अपनी बेटी को फिटनेस में टक्कर देती नजर आ रही हैं.

श्वेता तिवारी और बेटी पलक के फिगर और खूबसूरती की बात करें तो श्वेता की तारीफ करनी होगी कि इस उम्र में भी उन्होंने अपने आपको एकदम फिट रखा हैं आज भी वह अपनी बेटी को सेक्सीनेस में टक्कर देती नजर आ रही हैं.

पलक ने बेशक टीवी पर डेब्यू ना किया हो लेकिन चर्चा में हमेशा ही रहती हैं.  पलक से जुड़ी हुई एक खबर हाल ही में सामने आई है की वह भी जल्द एक्टिंग में अपना डेब्यू कर सकती हैं. ये बात तो सभी जानते हैं िक श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी की सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली. इस सीरियल ने श्वेता को नाम और फेम दोनों दिया. कसौटी जिंदगी की सीरियल में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा की भूमिका निभाई थी.

वहीं खबर आई थी कि एकता कपूर ने प्ररेण के किरदार के लिए पहले पलक तिवारी को चुना था लेकिन पढ़ाई के चलते पलक ने शो करने से मना कर दिया, इन दिनों पलक अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस रखना चाहती हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद पलक टीवी के बजाय फिल्मों में अपने करियर आजमाना पसंद करेंगी.

Shweta Tiwari Looks Hot More than her Daughter Palak Tiwari Latest Photos

https://www.instagram.com/p/BnTMXC3BcRe/?taken-by=shweta.tiwari

https://www.instagram.com/p/BnN9S7Bhm1D/?taken-by=shweta.tiwari

https://www.instagram.com/p/BnJIrR9BFPb/?taken-by=shweta.tiwari

https://www.instagram.com/p/BnGsSzVgJNW/?taken-by=palaktiwarii

https://www.instagram.com/p/BnEoCCAAA_R/?taken-by=palaktiwarii

https://www.instagram.com/p/BmoM4UbA5cx/?taken-by=palaktiwarii

https://www.instagram.com/p/BkN8Q-jn6G1/?taken-by=palaktiwarii

आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट की फिल्म योर्स ट्रूली का पोस्टर किया रिलीज, खोला ये राज

 

Tags

Advertisement