Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: श्वेता नंदा ने बताया ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात उन्हें है सबसे पसंद और नापसंद

Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: श्वेता नंदा ने बताया ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात उन्हें है सबसे पसंद और नापसंद

Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: करण जौहर के चैट शो में श्वेता नंदा ने खुलकर अपने दिल की बात रखी. उन्होंने खुलासा किया कि वह भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद करती हैं उनकी किस बात से नफरत करती हैं और कौन सी बात सहन करती हैं. श्वेता शो में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ हिस्सा लेने पहुंची थी.

Advertisement
Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan
  • January 22, 2019 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चहेते बच्चन परिवार में सभी की नजदीकियां कार्यक्रमों में अकसर दिखती हैं. श्वेता नंदा अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मधुर संबंध शेयर करती हैं. हाल ही में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के चैट शो में पहुंची. करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान उनसे पूछा कि श्वेता ऐश्वर्या की कौन सी बात से सबसे ज्यादा प्यार करती है, उनकी किस बात से नफरत करती है और कौन सी बात सहन करती है?

श्वेता ने कहा कि उन्हें ये बात बेहद पसंद है कि ऐश्वर्या एक स्व-निर्मित, मजबूत महिला और एक शानदार मां हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नफरत है कि वो कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत समय लेती हैं. श्वेता ने बताया कि वो ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा सहन करती हैं. इसके अलावा करण ने उनसे पूछा कि वो अभिषेक के बारे में क्या प्यार करती है, किस से नफरत करती है और क्या सहन करती है? इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि मुझे अच्छा लगता है कि वह बहुत वफादार हैं और परिवार के लिए बहुत समर्पित है. न सिर्फ एक बेटे के रूप में, बल्कि एक पति के रूप में भी.

श्वेता ने अभिषेक के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा किस बात से नफरत है इसके जवाब में कहा, ‘मैं कहाँ से शुरू करूँ? मुझे नफरत है कि वो सोचते हैं कि वो सब जानते हैं. श्वेता ने खुलासा किया कि वो अपने भाई की समझदारी को सहन करती हैं. बता दें कि श्वेता ने हाल ही में पैरेडाइस टावर्स नामक एक नॉवल से बतौर लेखक अपनी शुरुआत की है. जो पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. इस किताब में रोमांस और लाइफ के बारे में कहानी है. इसके अलावा श्वेता ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ एक कपड़े की लाइन एमएक्सएस लॉन्च किया है.

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण पर श्वेता बच्चन का खुलासा, पत्नी ऐश्वर्या राय से डरते हैं अभिषेक बच्चन

Rajkummar Rao Bhumi Pednekar on Koffee With Karan: कॉफी विद करण 6 के अगले एपिसोड में नजर आयेंगे राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

Tags

Advertisement