बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पहली बार अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. यह खास मौका था एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन का. इस एड में श्वेता अमिताभ बच्चन की बेटी के रोल में हैं. ज्वैलरी फर्म का यह एड एक इमोशनल मैसेज देने के साथ-साथ व्यक्ति के ईमानदार जीवन को भी दर्शा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि पहली बार पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं श्वेता इस एड में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. इस एड में अमिताभ बेटी के साथ पेंशन के सिलसिले में बैंक जाते हैं, जहां बैंक के ढुलमुल रवैये के चलते उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर भेजते हुए दिखाया गया है. बैंककर्मी उन्हें मैनेजर से मिलने की सलाह देते हैं.
अंत में अमिताभ बैंक मैनेजर के पास पहुंचते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके अकाउंट में गलती से दो बार पेंशन की रकम आ गई है, जिसे वह लौटाना चाहते हैं. ईमानदारी की मिसाल देते हुए उन्होंने एड के जरिए एक बहुत अच्छा मैसेज दिया है. अमिताभ बच्चन ने इस एड को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बेटी श्वेता को याद करते हुए लिखा, ‘यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. जब-जब इस एड को देख रहा हूं आंखें नम हो रही हैं. बेटियां सबसे बेस्ट होती हैं.’
बता दें कि श्वेता बच्चन ने साल 1997 में दिल्ली के बड़े कारोबारी निखिल नंदा से शादी की थी. श्वेता का कभी एक्टिंग की ओर झुकाव नहीं रहा. श्वेता की बेटी नाव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कहा जा रहा है कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में जल्द अपना डेब्यू करेंगी.
कभी खुशी कभी गम का ये सीन दोबारा करते देख आप भी कहेंगे- काजोल टैलेंट की खान हैं
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…