नई दिल्ली: फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नई’ में पवन सिंह के साथ गाना गए चुके दिव्य कुमार के गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है, जो अब डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है। कई हिट गानों में अपनी आवाज दे चुके दिव्य कुमार बॉलीवुड के वर्क […]
नई दिल्ली: फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नई’ में पवन सिंह के साथ गाना गए चुके दिव्य कुमार के गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है, जो अब डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है। कई हिट गानों में अपनी आवाज दे चुके दिव्य कुमार बॉलीवुड के वर्क कल्चर और सिंगर्स की कमाई को लेकर एक ऐसी सच्चाई का बताई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दिव्य कुमार ने बताया कि बॉलीवुड में सिंगर्स की कमाई बहुत अलग होती है। उन्होंने कहा, अगर आप सोचते हैं कि बड़ी फिल्मों में सभी आर्टिस्ट को अच्छा पैसा मिलता है, तो ऐसा नहीं है। आगे उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा पैसे बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स को मिलते है और उसके बाद सिंगर का नंबर आता है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉस्ट कटिंग के दौरान सिंगर्स की फीस सबसे पहले कम की जाती है और उनकी साथ काफी नाइंसाफी की जाती है.
उन्होंने इसके साथ ही कुछ पॉजिटिव बातें भी शेयर कीं, जैसे कि बॉलीवुड में ऐसे लोग हैं जो सिंगर्स का ध्यान रखते हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है। दिव्य ने यह भी कहा कि कुछ बड़े ब्रांड्स सीधे मना कर देते हैं कि वे सिंगर्स को पैसे नहीं देंगे, जिसके कारण कई सिंगर्स की कमाई 50 हजार से 1 लाख रुपये तक ही बंधकर रह जाती है।
इसके साथ ही दिव्य ने ऐड फिल्मों को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि ऐड इंडस्ट्री में कमाई बॉलीवुड से बेहतर है, भले ही वहां पहचान न मिले। उन्होंने बताया कि मल्टीटैलेंटेड होना जरूरी है, क्योंकि केवल सिंगर बनकर गुजारा करना मुश्किल है।
आखिर में दिव्य ने अपने परिवार के संगीत विरासत के बारे में बताया, कि कैसे उनके पिता और दादा ने बॉलीवुड में अपना योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि नेपोटिज़्म का केवल एंट्री में फायदा होता है, लेकिन सफलता टैलेंट पर भी निर्भर करती है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म गजनी 2 का इंतजार हुआ खत्म, साउथ के ये सुपरस्टार होंगे साथ