Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss 18: श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरे घर को किया नॉमिनेट, एडिन ने की मदद

Big Boss 18: श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरे घर को किया नॉमिनेट, एडिन ने की मदद

अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.

Advertisement
Big Boss 18: श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरे घर को किया नॉमिनेट, एडिन ने की मदद
  • December 19, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ के घर में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में घर में टाइम गॉड टास्क हुआ था जिसमें श्रुतिका जीत गईं और घर की नई टाइम गॉड बन गईं. अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.

राशन के लिए नॉमिनेट हुए सभी

टाइम गॉड बनने के बाद श्रुतिका अर्जुन ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया है. ‘बिग बॉस’ की खबर के मुताबिक, श्रुतिका अर्जुन को सबसे पहले बिग बॉस ने डांट लगाई क्योंकि उन्होंने घर के राशन की जगह नॉमिनेशन को लेकर बदलाव को चुना. इस पर बिग बॉस ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. इसके बाद बिग बॉस ने समय देवता बनकर श्रुतिका को एक विकल्प दिया जिसमें उन्हें यह तय करना था कि क्या वह घर का राशन लेना चाहेंगी और पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहेंगी या फिर वह ऐसा नहीं करेंगी और घर का राशन छोड़ देंगी.

श्रुतिका ने घर को किया नॉमिनेट

श्रुतिका अर्जुन ने फैसला किया कि वह पूरे घर को नामांकित करेंगी ताकि समय देवता होने के कारण घर में राशन आ सके और भोजन की कमी न हो. आधे घरवाले श्रुतिका के इस फैसले पर उनके साथ दिखे लेकिन बाकी घरवाले, खासकर जो नॉमिनेट नहीं थे, वे उनसे काफी नाराज दिखे. श्रुतिका के इस फैसले पर कई लोग उनके विरोध में आ गए.

एडिन ने की श्रुतिका की मदद

बता दें श्रुतिका को टाइम गॉड बनाने में एडिन रोज़ का सबसे बड़ा योगदान था. एडिन रोज ने टास्क में सबसे ज्यादा फल इकट्ठे किए और उन्हें श्रुतिका की टोकरी में डाल दिया. एडिन को ही ज्यादातर बार फल चुराने का मौका मिलता था क्योंकि उस काम को अंजाम देने वाला रजत दलाल था, जो इस वक्त एडिन का बेहद करीबी है. रजत ने एडिन रोज़ को सबसे ज़्यादा बार अंदर जाने दिया और इस वजह से एडिन सबसे ज़्यादा फल चुराने में कामयाब रही.

Also read…

दीपिका पादुकोण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी सलमान खान की ये को-स्टार, जानें कौन है वो हसीना?

Advertisement