Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shruti Hassan Hot Photo: श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटो शेयर कर फैंस के उड़ाए होश

Shruti Hassan Hot Photo: श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटो शेयर कर फैंस के उड़ाए होश

Shruti Hassan Hot Photo: श्रुति हासन ने अपनी एक हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसकी वजह से आजकल वो अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में है. उनकी ये फोटो आजकल काफी सुर्खियों में है. इस फोटो पर उनके फैंस उनकी तारिफ करते नहीं थक रहे.  

Advertisement
Shruti Hassan hot photo, Shruti Hassan photos on instagram,  Shruti Hassan latest photo, श्रुति हसन इंस्टाग्राम फोटो, श्रुति ने की हॉट फोटो शेयर, श्रुति हसन की नई पिक
  • November 20, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलिवुड डेस्क, मुम्बई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रुति हासन इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इंस्टाग्राम में आई उनकी एक लेटेस्ट फोटो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस फोटो में श्रुति हासन का बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से ये फोटो काफी चर्चा में है.

श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें श्रुति बेहद खूबसूरत दिख रही है. इस फोटो में श्रुति एक अलग तरह का लुक देते हुए नजर आ रही है जिसमें उन्हें किसी रास्ते के किनारे लगे एक पेड़ केपास बैठकर फोटो खिचवाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर श्रुति को लगभग 8.8 मिलियन लोग फॉलो करते है.

https://www.instagram.com/p/BqXwEe1hxsx/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1i7njya2t48wd&fbclid=IwAR0J_xfyKRzPZ-WwBp1QtuC9mb7tiY3HnNwphjV7SlXv8eQoTLzILMIchBs

 

श्रुति हासन एक अदाकारा होने के साथ-साथ एक सिंगर भी रह चुकी है ये बात बहुत कम लोगों को पता है. 2008 में श्रुति ने उनके पहले अल्बम पर काम करना शुरू कर दिया था उस अल्बम को उनके पिता कमल हासन ने ही कंपोज़ करने के साथ-साथ उसे लिखा भी है. गायिका का करियर शुरू करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ़ ध्यान देना शुरु कर दिया. श्रुति एक भारतीय अभिनेत्री है. इन्होंने तमिल, तेलुगु, और हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है   

 

2000 में उन्होंने फिल्म “हे राम” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. ये फिल्म तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई. इस फ़िल्म को उनके पिता कमल हासन ने निर्देशित किया. महात्मा गांधी की इस फ़िल्म में उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बेटी का किरदार निभाया था, बाद में श्रुति हिंदी फ़िल्म “लक” में इमरान खान के साथ नजर आयी

Shruti Haasan latest instagram hot selfie: आधी रात को येलो ड्रेस पहनकर सड़कों पर निकलीं श्रुति हासन, सेल्फी देखकर फैंस हुए दीवाने

श्रुति हासन के स्टनिंग लुक के फैंस हुए मुरीद, एक के बाद एक कमेंट्स की हुई बरसात

https://www.youtube.com/watch?v=y6PiT1wgWwc

Tags

Advertisement