श्री देवी अपने रियल लाइफ में 4 से अधिक भाषाओं को धाराप्रवाह बोल सकती थी. वह हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भी बोल लेती थी. साथ ही साथ उन्हें कन्नड़ और मलयालम भी बोलना आता था. कुछ ऐसी ही श्रीदेवी के बारे में जानी-अनजानी बातें-
मुंबईः इंग्लिश-विंग्लिश में अटक-अटक कर अंग्रेजी बोलनी वाली श्री देवी अपने रियल लाइफ में 4 से अधिक भाषाओं को धाराप्रवाह बोल सकती थी. वह हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भी बोल लेती थी और उन्होंने इन सभी भाषाओं के फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ही एक तमिल फिल्म थी जो उन्होंने 4 साल की छोटी सी उम्र में की थी. उन्होंने एक तमिल धार्मिक फिल्म थुनइवन में काम किया था.
श्री देवी के बारें में ऐसे ही और 9 बातें-
श्रीदेवी चली गईं लेकिन उनकी ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.
Video: श्रीदेवी और अनिल कपूर के अंतिम लम्हें; दोनों ने मोहित मारवाह की शादी में किया था जमकर डांस