Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिंदी-अंग्रेजी सहित 6 भाषाएं बोल लेती थी इंग्लिश-विंग्लिश की शशि गोडबेले, श्रीदेवी के बारे में ऐसी ही 10 अनजान बातें

हिंदी-अंग्रेजी सहित 6 भाषाएं बोल लेती थी इंग्लिश-विंग्लिश की शशि गोडबेले, श्रीदेवी के बारे में ऐसी ही 10 अनजान बातें

श्री देवी अपने रियल लाइफ में 4 से अधिक भाषाओं को धाराप्रवाह बोल सकती थी. वह हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भी बोल लेती थी. साथ ही साथ उन्हें कन्नड़ और मलयालम भी बोलना आता था. कुछ ऐसी ही श्रीदेवी के बारे में जानी-अनजानी बातें-

Advertisement
  • February 26, 2018 11:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः इंग्लिश-विंग्लिश में अटक-अटक कर अंग्रेजी बोलनी वाली श्री देवी अपने रियल लाइफ में 4 से अधिक भाषाओं को धाराप्रवाह बोल सकती थी. वह हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भी बोल लेती थी और उन्होंने इन सभी भाषाओं के फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ही एक तमिल फिल्म थी जो उन्होंने 4 साल की छोटी सी उम्र में की थी. उन्होंने एक तमिल धार्मिक फिल्म थुनइवन में काम किया था.

श्री देवी के बारें में ऐसे ही और 9 बातें-

  1. हिंदी सिनेमा में आने से पहले श्रीदेवी ना सिर्फ तमिल और तेलुगु बल्कि कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी थी.
  2. फिल्म ‘चालबाज’ के गाने ‘ना जाने कहां से आई है’ के शूटिंग के वक्त श्रीदेवी को बहुत तेज बुखार था. इसके बावजूद उन्होंने तपते बदन के साथ इस गाने की शूटिंग पूरी की थी.
  3. हिंदी सिनेमा में आने से पहले उन्हें सही से हिंदी बोलना भी नहीं आता था. इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने हिंदी बोलना सीखा
  4. वह 1985-1992 के दौरान बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री थी. उन्हें बॉलीवुड का पहला ‘फीमेल सुपरस्टार’ भी कहा जाता था.
  5. श्रीदेवी को एक हॉलीवुड फिल्म का भी ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. दरअसल श्रीदेवी को सुपरहिट हॉलीवुड मूवी जुरासिक पार्क के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन फिल्म में छोटा किरदार होने के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
  6. श्रीदेवी अपने स्वास्थ्य और शरीर का पूरा ध्यान देती थीं. लेकिन आइसक्रीम उनकी सबसे बड़ी कमजोरी थी. हृदय के बीमारी के बावजूद वह आइसक्रीम के बिना नहीं रह सकती थी.
  7. श्रीदेवी को सफेद रंग से बहुत प्यार था. उनकी इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा के दौरान सब कुछ सफेद ही रहे. कहा जा रहा है कि उनकी इस अंतिम इच्छा की पूर्ति के लिए पूरी शव यात्रा को सफेद रंग से रंगा जाएगा.
  8. वह शाहरूख खान के आने वाली फिल्म जीरो में दिखाई देंगी. वह इंग्लिश-विंग्लिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ एक मूवी बनाने जा रही थी. लेकिन अब यह फिल्म अधूरा रह गया.
  9. एक अभिनेत्री के साथ-साथ श्रीदेवी एक कलाकार भी थी. उन्हें पेंटिंग का शौक था. यहां तक की उनके कई पेंटिंग्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमके.

श्रीदेवी चली गईं लेकिन उनकी ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.

Video: श्रीदेवी और अनिल कपूर के अंतिम लम्हें; दोनों ने मोहित मारवाह की शादी में किया था जमकर डांस

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने श्रीदेवी की मौत पर उठाए सवाल, कहा- स्वस्थ व्यक्ति बाथटब में डूबकर कैसे मर सकता है?

Tags

Advertisement