मुंबई. श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग उत्तराखंड में कर रही हैं. उत्तराखंड के अलावा ऋषिकेश में भी फिल्म की शूटिंग की गई है. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर दोनों ही शूटिंग के दौरान अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे है. हाल ही में श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था शायद ऐसा उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए किया. एक बार फिर श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपना चेहरा छुपाया हुआ है. आखिर ऐसा क्या हो गया जो श्रद्धा को फिर से अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा है. इस फोटो के साथ ही श्रद्धा ने कैप्शन में मूड के साथ फ्लाइट की भी इमोजी डाली हुई है.
इसके साथ ही श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात का खुलासा किया है उन्होंने फिल्म के दूसरे शेड्यूल के अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और वह फिल्म की टीम को बेहद मिस करेंगी. यानी श्रद्धा कपूर अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ऋषिकेश से जाने के लिए शायद एयरपोर्ट की तरफ जा रही है तभी उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढ़का हुआ है जिससे आम लोगों उन्हें पहचान ना पाए. इससे पहले भी श्रद्धा कपूर ऋषिकेश की गलियों में अपने चेहरे पर मास्क लगा कर घूम रही थी जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शूटिंग में बिजी होने की वजह से वह आम लोगों की तरह यहां की खूबसूरती को देखने के लिए घूम नहीं पा रही हैं. लेकिन वह जल्द ही अपने परिवार के साथ वापस ऋषिकेश आएंगी.
बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर श्रद्धा कपूर को पीछे बैठाकर शाहिद कपूर ने चलाई स्कूटी
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही सामने आया शाहिद कपूर का ये डैशिंग लुक
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…