Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Street Dancer 3D first look: स्ट्रीट डांसर 3डी से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज

Varun Dhawan Street Dancer 3D first look: स्ट्रीट डांसर 3डी से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज

Shraddha Kapoor Varun Dhawan first look Street Dancer 3D: रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. वरुण धवन इस लुक में हिप हॉप लग रहे हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर का गजब का स्टनिंग लुक उनके फैंस का दिल जीत लेगा.

Advertisement
Shraddha Kapoor Varun Dhawan first look Street Dancer 3D
  • February 5, 2019 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Varun Dhawan Street Dancer 3D first look: एक दिन पहले रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी के तीसरे सीक्वल के टाइटल का ऐलान हुआ. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का टाइटल स्ट्रीट डांसर 3 होगा. हालांकि इस खबर की जानकारी तो हम आपको दे ही चुके हैं और अब वरुण धवन ने फिल्म से अपना और श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. वरुण धवन का हिप हॉप लुक और श्रद्धा कपूर का स्टनिंग लुक देख फिल्म देखने को लेकर आपका उत्साह और बढ़ जाएगा. डांस पर बेस्ड इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ नोरा फतेही और प्रभुदेवा भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

रेमो डिसूजा की इस पिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. स्ट्रीट डांसर 3 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग वरुण धवन ने पंजाब में शुरू कर दी है हाल ही में शूटिंग सेट से वरुण धवन की एक फोटो सामने आई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो घायल हो गए हैं बावजूद इसके वो शूटिंग कर रहे हैं. वरुण धवन ने स्ट्रीट डांसर 3 पोस्टर के साथ लिखा है, ‘मेरा काम है जीत जीत जीत , मेरा ईमान है जीत जीत जीत , पर साला हराम है जीत जीत जीत. स्ट्रीट डांसर 3 एबीसीडी 3 के सीक्वल का नाम है. एबीसीडी 1 और 2 में भी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. और अब स्ट्रीट डांसर 3 से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और रेमो डिसूजा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. तो वहीं निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा के हाथ में है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों का खूब प्यार दिया है और एक बार फिर से वो साथ नजर आ रहे हैं तो यकीन है बॉक्स ऑफिस पर ये जोड़ी अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के साथ धमाल जरूर मचाएगी.

Abcd 3 Release Date: श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Abcd 3 की रिलीज डेट आउट, देंखे वरुण धवन का नया लुक

Nora Fatehi Signed by T-Series: टी-सीरीज की टीम में शामिल हुईं दिलबर गर्ल नोरा फतेही, प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्मों, वीडियोज में अब होगा इनका जलवा

Tags

Advertisement