Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor troll: डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में श्रद्धा कपूर के इस लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Shraddha Kapoor troll: डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में श्रद्धा कपूर के इस लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Shraddha Kapoor troll: श्रद्धा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं. जी हां दरअसल श्रर्दा ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट के दौरान अमेरिकी प्रजाति की ड्रेस पहनी हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी जमकर अलोचना हुई. यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
Shraddha Kapoor troll
  • February 1, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: एक्ट्रेस श्रर्दा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल हाल ही में इन्होंने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए एक ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में उन्होंने अमेरिकी प्रजाति का एक ड्रेस पहना हुआ था. .इसके बाद अमेरिकी निवासियों ने इन पर इनके कल्चर को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है.इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी जमकर अलोचना हो रही है. इस फोटो को देख कई दर्शक ने इन्हें जोकर कहा है तो किसी ने मुर्गा कहा है. दरअसल श्रर्दा ने जो हेडगियर पहना है उसके बाद ये सारा बवाल मचा है.

बता दें कि फोटोग्राफर डब्यू रतनानी ने हाल ही में अपना 20 वां कैलेंडर लॉन्च किया था. इसमें कई फिल्मी सितारें भी नजर आए थे. सभी का लुक बेहद ही सुद्ंर लग रहा था. श्रर्दा के ट्रोल होने के बाद डब्बू रतनानी ने कहा कि हि उनका इस लॉन्च के माध्यम से किसी की भावना को आहत करन नहीं था.

https://www.instagram.com/p/BtNTneGFLSb/

फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शो अपनी एक ड्रेस के लिए श्रर्दा कपूर सभी के सामने ट्रोल हो रही हैं. इनकी इस फोटो पर हजारों की संख्या में कमेंट आ चुके हैं. यह फोटो श्रर्दा कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर हुई है. अगर इनके इंस्टग्राम को देखे तो इनके कई सेक्सी फोटो-वीडियो आपको देखने को मिलेंगे.श्रर्दा कपूर की फिल्मों की बात की जाए तो इन्होंने कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनकी आने वाली फिल्म एबीसीडी -3 है. इसमें इनके साथ एक्टर वरुण धवन मु्ख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग चल रही हैं. इसमें आपको नोरा फतेही भी ठुमके लगाते हुए नजर आ सकती है.

Popular Old Song Track in ABCD 3: ABCD 3 में नब्बे के दशक के पॉपुलर गाने पर डांस करते दिखेंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर

ABCD 3 Dance Song: ABCD 3 के क्लाइमेक्स सांग में दिखेगा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का जलवा, डांसिग सीक्वेंस में आमने- सामने

Tags

Advertisement