Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor Remo D’souza Photo: स्ट्रीट डांसर 3D के सेट से श्रद्धा कपूर ने रेमो डिसूजा के साथ शेयर की क्यूट फोटो

Shraddha Kapoor Remo D’souza Photo: स्ट्रीट डांसर 3D के सेट से श्रद्धा कपूर ने रेमो डिसूजा के साथ शेयर की क्यूट फोटो

Shraddha Kapoor Remo D'souza Photo: स्ट्रीस्ट्रीट डांसर 3D फिल्म शूटिंग के आखिरी पड़ाव में है. जिसके लिए फिल्म के मेन लीड सहित फिल्म मेकर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म को लेकर पहले ही फैन्स के बीच एक कंफ्यूजन पैदा हो गई थी जिसे खुद रेमो डिसूजा ने साफ किया.

Advertisement
Shraddha Kapoor Remo D'souza Photo
  • February 12, 2019 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग इन दिनों लंदन में हो रही है. हाल ही में श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, नोरा फतेही समेत फिल्म मेकर रेमो डिसूजा के लंदन रवानगी की खबरें आईं थी. दरअसल फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D एक म्यूजिकल डांस फिल्म है और फिल्म के क्लाइमेक्स डांस सीक्वेंस को लंदन में फिल्माने के लिए पूरी टीम गई हुई है. अब से थोड़ी ही देर पहले श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी और रेमो डिसूजा की एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में श्रद्धा कपूर रेमो डिसूजा के कंधे पर अपना सिर रखे हुएं हैं और दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. इस फोटो के साथ श्रद्धा ने लिखा है कि वो एक सही कंधे के सहारे खड़ी हैं.फिल्म मेकर रेमो डिसूजा को टैग कर उन्होंने आगे लिखा है कि वो सही दिशा में कदम बढ़ा रहीं है.

फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग के दौरान ली गई इस तस्वीर में श्रद्धा ने लाइट ब्राउन कलर की जैकेट के साथ आर्मी पैटर्न प्रिंटेट पैंट पहन रखी हैं .तो वहीं रेमो डिसूजा जो अपने एक खास स्टाइल के लिए जाने जाते हैं बेहद ही कूल लुक में हैं. लांग जैकेट के साथ उन्होंने जींस पहन रखा है.

स्ट्रीट डांसर 3D फिल्म शूटिंग के आखिरी पड़ाव में है. जिसके लिए फिल्म के मेन लीड सहित फिल्म मेकर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म को लेकर पहले ही फैन्स के बीच एक कंफ्यूजन पैदा हो गई थी जिसे खुद रेमो डिसूजा ने साफ किया. फैन्स फिल्म के ABCD सीरीज के होने की कंफ्यूज में थे लेकिन फिर ये साफ हुआ कि ये फिल्म ABCD सीरीज का हिस्सा नहीं बल्कि अलग है. फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BtwX3OylFTQ/
https://www.instagram.com/p/Btfdp0TF_1z/
https://www.instagram.com/p/Bthuh2TlLNq/

Tags

Advertisement