Shraddha Kapoor Prabhas Film Saaho New Poster Released: साउथ सुपरस्टार और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है. हाल ही में फिल्म रिलीज से पहले फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. नए पोस्ट पर प्रभास और श्रद्धा कपूर एक्शन में नहीं बल्कि बेहद ही अलग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों में से एक बाहुबली स्टार प्रभास की अगली फिल्म साहो का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस बार पोस्टर एक्शन न होकर रोमांटिक है. पोस्टर पर फिल्म के एक्टर प्रभास और लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बेहद ही अलग और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस नए पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच की केमिस्ट्री की झलक देखने को मिल रही है.
प्रभास और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. फैंस भी दोनों की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से चल रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर हिंदी भाषा के साथ तमिल तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है. फैंस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं.
Ahead of the #SaahoPreReleaseEvent, Team #Saaho unveils the latest poster featuring Prabhas and Shraddha Kapoor… Directed by Sujeeth… 30 Aug 2019 release. #30thAugWithSaaho pic.twitter.com/l9xZDAUC60
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2019
ट्रेलर की शुरुआत प्रभास की दमदार आवाज के साथ होती है, फिल्म में आपको अधिकतर इसमें एक्शन देखने को मिलेगा और कहीं-कहीं रोमांस व इमोशन भी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दमदार एक्शन करते दिख रही हैं. वहीं चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और निल नितिन मुकेश की तगडी इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा, टीनू आनंद, वेनेला किशोर जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म साहो एक्शन से भरपूर फिल्म है और इसकी शूटिंग दुनियाभर के कई देशों में हुई है.