नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर फिल्म साहो से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बात की तो हमने आपको पहले ही दे दी है. अब फिल्म से श्रद्धा का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस लुक में श्रद्धा के चेहरे पर गुस्सा दिखाई दे रहा है. फिल्म के एक्टर प्रभास का भी लुक पहले उनके 38वें बर्थडे पर सामने आया था जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आए थे.
आपको बता दें पिछले शनिवार ही श्रद्धा कपूर ने अपना जन्मदिन बनाया था. बर्थडे के कुछ ही दिन बाद श्रद्धा का साहो से लुक सामने आना उनके फैंस से लिए गुड न्यूज जैसा है. साहो एक अडवेंचर फैंटसी फिल्म है जिसमें श्रद्धा कपूर पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर श्रद्धा काफी उत्साहित हैं जिसका जिक्र वो पहले कर चुकी हैं.
‘साहो’ तेलुगू के अलावा हिन्दी भाषा में भी रिलीज होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए मेकर्स कोई कस छोड़ना नहीं चाहते हैं. खबरें हैं कि फिल्म के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर केनी बैट्स को हायर किया है ताकि फिल्म में इंटरनैशनल लेवल के स्टंट सीन फिल्माया जा सकें. बाहुबली के बाद प्रभास की ये बड़े बजट की फिल्म होगी. अब देखना होगा कि ये फिल्म बाहुबली को मात देने में कितनी कामयाब होती है.
‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उर्वशी रौतेला को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…