Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor Chhichhore Shooting: छिछोरे के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Shraddha Kapoor Chhichhore Shooting: छिछोरे के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Shraddha Kapoor Chhichhore Shooting: श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म छिछोरे के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरु कर दी है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म का एक पोस्टर अभी तक बाहर आ चुका है. छिछोरे फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Shraddha Kapoor Chhichhore Shooting: Shraddha Kapoor starts second schedule shooting of her upcoming film Chhichhore
  • November 14, 2018 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय से धूम मचाने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म छिछोरे के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. श्रद्धा कपूर ने छिछोरे फिल्म की शूटिंग की जानकारी ट्वीट कर दी. वह इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितीश तिवारी कर रहे हैं. साल 2019 श्रद्धा कपूर के लिए अहम है क्योंकि इस साल उनकी फिल्में रिलीज होंगी. श्रद्धा कि छिछोरे 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर लिखा, मैंने छिछोरे फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है, मैने पहले दिन छिछोरे की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. वरुण धवन को फिल्म फुकरे में चूचा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है वह अब छिछोरे दूसरे शेड्यूल शूटिंग करेंगे. वरुण शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, हो गई छु्ट्टी खत्म अब वापस आते हैं छिछोरापंती में.

https://www.instagram.com/p/Bp9TY3tlVX7/

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी का न्योता ना मिलने पर नाराज हुए फूफा अनिल कपूर

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर ये क्या बोल गए जॉन अब्राहम

गौरतलब है कि छिछोरे फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है. जिसमें एक हिंदी कहावत लिखी है ‘कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती’. छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपूर इंजीनियर स्टू़डेंट का रोल कर रहे हैं जिसमें कॉलेज लाइफ को दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडेय, सहर्ष शुखला और नवीन पॉलीशेट्टी जैसे कलाकार कई भूमिकाओं में नजर आएंगे. छिछोरे के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं वहीं को-प्रोड्यूस फॉक्स स्टार स्टूडियोज है.

 

Tags

Advertisement