Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor Chhichhore BTS Making Video: फिल्म छिछोरे की रैपअप पार्टी का श्रद्धा कपूर ने शेयर किया मजेदार वीडियो, सुशांत राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज का दिखा अनोखा अंदाज

Shraddha Kapoor Chhichhore BTS Making Video: फिल्म छिछोरे की रैपअप पार्टी का श्रद्धा कपूर ने शेयर किया मजेदार वीडियो, सुशांत राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज का दिखा अनोखा अंदाज

Shraddha Kapoor Chhichhore BTS Making Video: श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी अगली फिल्म छिछोरे के रेपइप का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्ममेकिंग और रैप अप पार्टी की कुछ झलक देखने को मिली. श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Shraddha Kapoor Chhichhore BTS Making Video
  • June 30, 2019 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म छिछोरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी के रैपअप का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए फिल्ममेकिंग और रैपअप पार्टी के दौरान की कुछ झलक देखने को मिल रही हैं. फिल्म छिछोरे मे सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अलग ही लुक में नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन दंगल फिल्म के डॉयरेक्टर नितेश तिवारी कर रहे हैं और नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसके निर्माता हैं. इस फिल्म में तीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नलनीश नील और तुषार पांडे अहम किरदारों में दिखाई देंगे. नितेश तिवारी की यह फिल्म ठीक दो महीने बाद 30 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था. इस पोस्टर में फिल्म की पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/BzUn8bIFSPz/

https://www.instagram.com/p/ByFmUBbF3DM/

https://www.instagram.com/p/Bxl9lS0l5DI/

https://www.instagram.com/p/Bw1ZgQRFP4s/

सुशांत सिंह राजपूत के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत हाल में ही सारा अली खान के साथ केदारनाथ में नजर आए. इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले सुशांत की फिल्म सोनचिड़िया रिलीज हुई थी. जो चम्बल के डाकू की कहानी पर आधारित थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई. वहीं अगर श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म साहो सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में श्रद्धा बाहुबली स्टारर प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. वहीं वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला जुलाई में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में है.

https://www.instagram.com/p/BwTtyDMlYIA/

https://www.instagram.com/p/Bv5olSFlsLA/

Sophie Turner Joe Jonas Wedding Photo: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर और निक जोनस के भाई जो जानास ने फ्रांस में की दोबारा शादी, देखें फोटो

Ananya Panday So Positive DSR Initiative: अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ शुरू की सो पॉजिटिव मुहिम, सोशल मीडिया पर फैलाएंगी जागरुकता

Tags

Advertisement