Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रद्धा आर्या और उनकी सहेलियों ने किया टॉवल पहन कर ‘पिया पिया’ गाने पर डांस लेकिन कुछ हुआ यूं कि डांस रोकना पड़ा

श्रद्धा आर्या और उनकी सहेलियों ने किया टॉवल पहन कर ‘पिया पिया’ गाने पर डांस लेकिन कुछ हुआ यूं कि डांस रोकना पड़ा

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. श्रद्धा ने हाल ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा के हिट सॉन्ग पिया पिया ओ पिया पर डांस करती नजर आ रही हैं. श्रद्धा अपनी दोस्तो के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Shraddha Arya dance on Rani Mukerji and Preity Zinta’s hit song Piya Piya O Piya Piya video viral on spcial media
  • March 21, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों पॉपलुर सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीतो अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्रद्धा ने हाल ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा के हिट सॉन्ग पिया पिया ओ पिया पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका पिया पिया ओ पिया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. इस गाने में दोनों एक्ट्रेस ने तौलिया पहनकर डांस किया था. श्रद्धा ने भी अपनी दो फ्रेंड्स के साथ इसी गाने पर तौलिया पहनकर डांस किया लेकिन एक हादसा हो गया. बिना किसी रिहर्सल तीनों ने कैमरे के सामने आकर डांस किया. डांस करते समय श्रद्धा के एक दोस्त का हाथ उनकी आंख में लग जाता है जिसके कारण श्रद्धा का डांस रूक जाता है. फिलहाल उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा हैं.  और उनका सीरियल टीआपी दिन पर दिन बढ़ रही हैं. 

टीवी की पॉपुलर बहु श्रद्धा आर्या का जन्म दिल्ली में हुआ है. साल 2005 में ‘इंडिया बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में भाग लेने के बाद से ही वह मुंबई शिफ्ट हुईं. उसके बाद श्रद्धा ने कई सीरियल में काम किया हैं. जैसे ‘तुम्हारी पाखी (2013-14), ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी (2015-16)’, ‘कसम तेरे प्यार की (2017)’ में में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. तमिल फिल्मों के साथ वह राम गोपाल वर्मा की ‘निशब्द (2007)’ का हिस्सा रह चुकी हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अक्सर शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BgiHn3eBAjE/?taken-by=sarya12

https://www.instagram.com/p/BgOASrRHgZd/?taken-by=sarya12

करण टैकर भी कास्टिंग काउच के हो चुके हैं शिकार, काम के बदले कॉम्प्रोमाइज की रखी गई थी शर्त

लाल इश्क पर ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मोनी रॉय का बेहतरीन डांस क्या आपने देखा

CDR मामला: कॉल रिकॉर्डिंग मामले में कंगना रनौत और आयशा श्रॉफ का भी सामने आया नाम, जल्द होगी पूछताछ

https://www.youtube.com/watch?v=w8lBsxZoRCY

Tags

Advertisement