Advertisement

Shradha Arya BreakUp : श्रद्धा आर्या ने सगाई के बाद तोडा अपना रिश्ता, वजह जानकर सब हुए हैरान !

Shradha Arya BreakUp नई दिल्ली : टीवी सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंधी। ये दोनों कपल भी एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। बाद में दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। आपको बतां दे […]

Advertisement
Shradha Arya BreakUp : श्रद्धा आर्या ने सगाई के बाद तोडा अपना रिश्ता, वजह जानकर सब हुए हैरान !
  • January 30, 2022 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shradha Arya BreakUp

नई दिल्ली : टीवी सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंधी। ये दोनों कपल भी एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। बाद में दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। आपको बतां दे कि श्रद्धा आर्या की पहले सगाई हो चुकी थी। लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था.

एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने शादी से पहले रखी थी शर्त

टीवी सीरियल एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य सीरियल में ‘प्रीता’ का रोल निभा रही है. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य पहले बिज़नेसमैन जयंत रत्ती के साथ रिलेशनशिप में थी। काफी समय साथ में रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। और बाद में कपल शादी भी करने वाले थे। लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। बिजनेसमैन जयंत रत्ती ने श्रद्धा से कहा कि शादी के बाद उन्हें सीरियल छोड़ना होगा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को खत्म करना ही सही समझा।

श्रद्धा आर्या को मिला सच्चा प्यार

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को अब उनको सच्चा प्यार मिल चुका है. एक्ट्रेस ने साल 2015 में बड़े बिजनेसमैन जयंत रत्ती (Jayant Ratti) के संग सगाई (Shraddha Arya Engagement) की थी. लेकिन सगाई करने के बाद श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के मंगेतर जयंत ने एक ऐसी शर्त रख दी थी। जिसे मानना टीवी की प्रीता (Preeta) के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था. फिर एक्ट्रेस (Shraddha Arya) ने रातों-रात ही खुद को जयंत (Jayant) से अलग करना सही समझी. इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस ने (Shraddha Arya) ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने इस बोल्ड डिसीजन की वजह से लोगों के दिलों को जीत ली।

श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल के साथ की शादी

16 नवंबर को श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ शादी रचाई. एक्ट्रेस (Shraddha Wedding) शादी के बाद काफी खुश हैं. पति के संग एक्ट्रेस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी बहुत खुश है.एक्ट्रेस की सोशल मीडिया तस्वीर देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत ज्यादा खुश है. हाल ही में श्रद्धा (Shraddha Husband) अपने पति के संग मालदीव हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

यह भी पढ़ें :

Rakhi Sawant Liplock Video : राखी सावंत ने रितेश संग किया लिपलॉक मीडिया के सामने, फैंस के उड़े होश !

Yogi Attacks on SP-BSP : सपा-बसपा पर भड़के योगी, बुलंदशहर के विकास मुद्दा उठाया

 

Advertisement