ishq Mein Marjawan 16 July 2018 Full Episode Written Updates:
नई दिल्ली:
7.30 इश्क में मरजावां की कहानी पहुंच जाती है 3 महिने बाद जहां दिखाई देता है कि आरोही चवन्नी को इंग्लिश पढ़ाती है. वो चवन्नी को डांट डपट से पढ़ाई करवाती है. वहीं दिखाते हैं कि रास्ते में एक ट्रक जाता है. चवन्नी किसी तरह आरोही को बहाना बना कर पढ़ाई से भागता है.3 महिने बाद की कहानी का माहौल बिलकुल कुछ ऐसा ही कि आरोही दीप और चवन्नी एक अच्छे भले परिवार की तरह रह रहे हैं और तारा या विराज का कोई बुरा साया वहां नही है.
7.35 दिखाते हैं कि दीप आरोही के जन्मदिन के लिये तैयारी कर रहा होता है. वो उसकी तस्वीर बना कर उसे शाम की पार्टी में सरप्राइज देना चाहता है. घर में पार्टी का माहौल होता है आरोही और दीप के बीच ढ़ेर सारा प्यार दिखाते हैं. देखकर बिलकुल ऐसा लगता है कि मानों अब कोई समस्या नही है. लेकिन अचानक….
7.40 रास्ते में जिस ट्रक को दिखाते हैं उसमें से एक लड़की भागती है वो गुंडो से अपने को बचाती हुई एक दुकान में जाती है तो उसे पता चलता है कि वो मुंबई से बाहर कहीं है. वो सोचती है कि वो वहां कैसे आई वो अपनी पुराने दिनों को याद करती है जहां उसे दीप के साथ अपनी शादी की पुरानी यादें याद आती है.
7.45 दिखाते हैं कि लड़की के चेहरे से अचानक दुपट्टा हटता है. और तभी आज के सीरियल का ड्रामा दिखता है जी हां ये चेहरा आरोही का नही है लेकिन वो लड़की आरोही ही है. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जो लड़की दीप के साथ है क्या वो तारा है.
7.50 जैसे आरोही तारा बनकर दीप के साथ रहती थी क्या अब तारा आरोही बनकर दीप के साथ है या दीप जानता है कि वो तारा के साथ है. लेकिन बदले हुए चेहरे के साथ आरोही किसी तरह दीप के पास पहुंचने में भी कामयाब हो जाती है लेकिन दीप उसे पहचान नही पाता है.
7.55 आरोही ने अभी तक अपना बदला चेहरा नही देखा था. वो समझ नही पाती है कि आखिर दीप उसे क्यों नही पहचान नही पा रहा है वो उसे घर से निकलने के लिये भी कहता है. आरोही को चवन्नी का सहारा होता है लेकिन वो भी उसे नही पहचान पाता है.
8. आरोही को दीप धक्का देकर घर से बाहर निकालता है कि अचानक उसकी नजर सामने पड़े शीशे में पड़ती है जहां अपना चेहरा देख आरोही हैरान हो जाती है वो समझ नही पाती है कि आखिर उसका चेहरा कैसे बदल गया.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…