Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Menstrual Leave: पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेनी चाहिए या नहीं? इन अभिनेत्रियों ने यूं किया रिएक्ट

Menstrual Leave: पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेनी चाहिए या नहीं? इन अभिनेत्रियों ने यूं किया रिएक्ट

पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेनी चाहिए या नहीं? इन अभिनेत्रियों ने यूं किया रिएक्ट Should one take leave during periods or not? These actresses reacted like this

Advertisement
Menstrual Leave: पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेनी चाहिए या नहीं? इन अभिनेत्रियों ने यूं किया रिएक्ट
  • July 10, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: चाहे वो बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री. पीरियड्स लीव को लेकर कई अभिनेत्रियों ने अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं. पीरियड्स में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पिछले साल भी एक याचिका दायर की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट से स्कूलों और दफ्तरों में महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल लीव की मांग की गई थी. ऐसे में कई अभिनेत्रियों ने भी इस मामले पर अभिनेत्रियों नेअपनी राय दी और बताया कि क्या उनके मुताबिक पीरियड्स लीव महत्वपूर्ण है या नहीं.

कंगना रनौत

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत ने पीरियड्स लीव पर भी खुलकर बात की. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था- कामकाजी महिला एक मिथक है, भारत में एक भी नॉन वर्किंग महिला नहीं रही है. खेती से लेकर घरेलू कामकाज और बच्चों के पालन-पोषण तक महिलाएं काम कर रही हैं. जब तक कोई स्पेसिफिक मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स लीव के दौरान पेड अवकाश की आवश्यकता नहीं होती है. कृपया समझें कि यह कोई बीमारी या बाधा नहीं है जिसके लिए हमें हर महीने छुट्टी लेनी पड़ेगी।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पीरियड लीव के बारे में बात की. उन्होंने कहा था- क्या हम सच में कह रहे हैं कि हम महिलाओं को उस एक दिन के लिए छुट्टी लेने या घर से काम करने की इजाजत नहीं दे सकते? मेरी राय है कि हमें इसे सहने की जरूरत है, अपनी बायोलॉजी से लड़ने की ताकि हम कह सकें कि हम केवल उतने ही अच्छे हैं जितने अच्छे लोग हैं जिसे हमने समय के साथ बदल दिया है। हम बराबर हैं, लेकिन एक जैसे नहीं.

तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी पीरियड लीव पर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने कहा , ‘अगर केवल स्टीरियोटाइप्स पर प्रतिबंध लगाया जाता और हमारे युग पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता,  खुले तौर पर पैड ले जाना नहीं होता, बल्कि रैशेज होना भी चिंता का विषय होता। काश, पीरियड लीव मिलना आम बात होती और यह कहना आम बात नहीं होती कि यह केवल दो दिनों के लिए है, काश यह कहना आम होता कि मैं अपने पीरियड्स से गुजर रही हूं, न कि यह कहना कि मैं नीचे हूं या मैं आराम कर रही हूं।

Also read…

क्या आज दिल्ली में होगी बारिश? जानिए अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी जानकारी

Advertisement