Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बहनोई की फिल्म ‘लवरात्री’ की शूटिंग शुरू, भाईजान ने शेयर की फोटो

सलमान खान के बहनोई की फिल्म ‘लवरात्री’ की शूटिंग शुरू, भाईजान ने शेयर की फोटो

फिल्म लवरात्री से आयुष के साथ वारीना हुसैन भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. वरीना इसमें एक बैली डांसक के किरदार में हैं जिसके लिए वे प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं.

Advertisement
लवरात्री
  • March 4, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवरात्री की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में सलमान ने शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिसमें आयुष और उनकी हीरोइन वारीना हुसैन एक बाइक पर सवार हैं. इसके अलावा सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष ने भी फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की है. वहीं उनकी पत्नी अर्पिता ने फोटो के साथ लिखा है कि- ‘’लवरात्रि’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही कल (रविवार) आयुष शर्मा की शूटिंग का पहला दिन है. बाय कहना सबसे मुश्किल होता है, लेकिन आपने इस नई यात्रा के लिए ही मेहनत की है. बहुत उत्साहित, नर्वस और चिंतित हूं.’

गौरतलब है कि ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म लवरात्री से आयुष के साथ वारीना हुसैन भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी को नरेन भट्ट ने लिखा. गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित ये फिल्म एक लव स्टोरी है. वहीं ये भी खबर है कि वरीना इस फ़िल्म में बेले डांसर के किरदार में दिखाई देंगी और वह जमकर प्रैक्टिस में जुटी हैं. दूसरी ओर आयुष भी फिल्म के लिए जमकर जिम में अपना पसीना बहा रहे हैं.

https://twitter.com/aaysharma/status/970169180774428673

बता दें कि आयुष और अर्पिता की शादी के बाद से खबर है कि सलमान अपने बहनोई को फिल्मों में लॉन्च कर सकते हैं और अब वे अपने प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले लवरात्री नाम की फिल्म बना रहे हैं जिससे आयुष डेब्यु कर रहे हैं.

भीड़ का फायदा उठाकर श्रीदेवी की अंतिम विदाई में जेब काटने की फिराक में थे पॉकेटमार, अरेस्ट

Dus Ka Dum 3 teaser: दस का दम  के टीजर में सवालों के घेरे में दिखे सलमान खान, फैंस को कहा लगाओ अनुमान

बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुंडिया तो बच के रही गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

https://www.youtube.com/watch?v=D8nKOVAsFBs

 

Tags

Advertisement