मुंबई: साल 2023 में शाहरुख़ ख़ान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर बहुत सारे रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया था। इस मूवी ने दुनिया भर में एक हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। अब फैंस इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]
मुंबई: साल 2023 में शाहरुख़ ख़ान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर बहुत सारे रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया था। इस मूवी ने दुनिया भर में एक हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। अब फैंस इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान इसी साल के लास्ट तक पठान 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।
पठान 2 स्पाई यूनिवर्स की 8वीं फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली फिल्म की तरह सिद्धार्थ आनंद इस बार यह फिल्म डायरेक्ट नहीं करेंगे। दरअसल, यह देखा गया है कि आदित्य चोपड़ा अपने स्पाई यूनिवर्स की किसी भी फिल्म के दूसरे हिस्से में एक निर्देशक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उदाहरण के तौर पर ‘एक था टाइगर’, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था लेकिन इसके पार्ट 2 ‘टाइगर जिंदा है’ को अब्बास अली ने निर्देशित किया था। हालांकि उन्हें कौन रिप्लेस करेगा, इस बात की कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है।
यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की 3 बड़ी फिल्में आने वाले सालों में रिलीज होने वाली है। इनमें ‘वॉर 2’ वर्ष 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके बाद 2026 में पठान 2 और 2027 में टाइगर बनाम पठान रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़े-
Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व