Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस वजह से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर सिरफिरे ने फेंका जूता, आरोपी गिरफ्तार

इस वजह से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर सिरफिरे ने फेंका जूता, आरोपी गिरफ्तार

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर किसी शख्स के द्वारा जूता फैंकने का मामला सामने आया है. हैदराबाद के हिमायतनगर के एक ज्वैलरी शॉप का इनॉगरेशन प्रोग्राम में पहुंचीं तमन्ना दुकान से बाहर आ रही थीं. इसी बीच एक शख्स ने उनपर जूता फेंका, हालांकि ये जूता अभिनेत्री को नहीं लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
shoes thrown on actress Tamanna Bhatia
  • January 29, 2018 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर किसी शख्स के द्वारा जूता फैंकने का मामला सामने आया है. बॉलीवुड व साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक इनोग्रेशन प्रोग्राम में शामिल हुईं. इस दौरान एक सिरफिरे शख्स ने तमन्ना पर जूता फेंका. ये जूता शॉप के एक कर्मचारी को जाकर लगा. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में शख्स ने अजीबोगरीब वजह बताई कि आखिर उसने अभिनेत्री पर जूता क्यों फेंका.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के हिमायतनगर के एक ज्वैलरी शॉप का इनॉगरेशन प्रोग्राम में पहुंचीं तमन्ना दुकान से बाहर आ रही थीं. इसी बीच एक शख्स ने उनपर जूता फेंका. हालांकि ये जूता अभिनेत्री को न लगकर अन्य व्यक्ति को लगा. अभिनेत्री की सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस ने तुरंत जूता फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

नारायणगुडा थाने के इंस्पेक्टर बी रविंद्र ने मीडिया को बताया कि बीटेक की पढ़ाई कर चुके और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर कथित रूप से तब जूता फेंका. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने माना की जूता उसी ने फेंका था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वह तमन्ना की पिछले दिनों आई फिल्मों में उनकी एक्टिंग से काफी निराश हैं. पहले के मुकाबले तमन्ना की एक्टिंग अब उसे अच्छी नहीं लगती जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने इंटरनेशनल कस्टम डे सेलिब्रेशन समारोह में लगाए चार चांद

बाहुबली स्टार प्रभाष और भल्लालदेव राणा दग्गुबाती ट्विटर 2017 की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में नहीं बना पाए जगह

https://www.youtube.com/watch?v=cPjE4PtINfg

https://www.youtube.com/watch?v=6OtXpHbLr5c

Tags

Advertisement