• होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान हमले में 1000 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी के खिलाफ मिले कई बड़े सबूत

सैफ अली खान हमले में 1000 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी के खिलाफ मिले कई बड़े सबूत

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है. इस घटना को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मंगलवार को दायर की गई यह चार्जशीट 1000 पन्नों से अधिक लंबी है

Saif Ali Khan Case
inkhbar News
  • April 9, 2025 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है. इस घटना को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मंगलवार को दायर की गई यह चार्जशीट 1000 पन्नों से अधिक लंबी है जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई ठोस सबूत पेश किए गए हैं.

चाकू के टुकड़ों ने खोली सच्चाई

चार्जशीट में सबसे अहम सबूत के तौर पर हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू के तीन टुकड़ों का जिक्र है. ये टुकड़े अपराध स्थल सैफ अली खान के शरीर और आरोपी के पास से बरामद किए गए थे. फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि ये तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हैं. जिससे यह साफ हो गया कि शरीफुल इस्लाम ने ही इस हमले को अंजाम दिया. मुंबई पुलिस ने बताया ‘इस चार्जशीट में फॉरेंसिक साक्ष्यों के साथ-साथ कई अन्य सबूत शामिल हैं जो आरोपी की संलिप्तता को साबित करते हैं.’

70 से अधिक गवाहों के बयान शामिल

चार्जशीट में 70 से ज्यादा गवाहों के बयानों को शामिल किया गया है जो इस केस की गंभीरता को दर्शाते हैं. इनमें सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर खान, घर के कर्मचारी और अन्य संबंधित लोग शामिल हैं. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट्स भी बरामद किए. जो घटनास्थल पर मिले निशानों से मेल खाते हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और फेस रिकग्निशन टेस्ट ने भी शरीफुल को अपराधी के रूप में पुष्टि की है.

आरोपी का भागने का रास्ता उजागर

चार्जशीट में यह भी विस्तार से बताया गया है कि हमले के बाद शरीफुल इस्लाम कैसे भागा. पुलिस के अनुसार वह सैफ के घर से निकलकर बांद्रा से दादर और फिर वर्ली तक पहुंचा. उसने मुख्य गेट से प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन फिंगरप्रिंट डिटेक्शन के डर से वह पीछे के रास्ते से बिल्डिंग में दाखिल हुआ. डक्ट एरिया का उपयोग करते हुए वह पहली मंजिल तक पहुंचा और वहां से हमले को अंजाम दिया. यह खुलासा आरोपी की सुनियोजित योजना को दर्शाता है.

सैफ को लगी थीं गंभीर चोटें

16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर यह हमला हुआ था. हाथापाई के दौरान सैफ को गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांच दिनों तक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.

इससे पहले पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया था. पुलिस का कहना था कि शरीफुल एक बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था. अगर उसे जमानत मिली तो वह देश छोड़कर भाग सकता है. चार्जशीट में इन दावों को और मजबूती मिली है. जिससे इस केस में सजा की संभावना बढ़ गई है.

सैफ अली खान पर हुए इस हमले की जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 1000 पन्नों की चार्जशीट और इसमें शामिल सबूतों ने शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मजबूत मामला तैयार किया है. आने वाले दिनों में कोर्ट का फैसला इस घटना पर अंतिम मुहर लगाएगा.

यह भी पढे़ं-  मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा आज लाया जाएगा भारत, अमेरिका पहुंची NIA की टीम