मुंबई, Shoaib Ibrahim-Dipika Kakkar new Song: टीवी वर्ल्ड के सबसे चहिते कपल दीपिका कक्कर (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का नया गाना “जिये तो जिये कैसे” (Jiye to jiye kaise 2.0) रिलीज़ हो गया है. यह सलमान और माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन का रिप्राइज वर्ज़न है. इस गाने को स्टेबिन बेन ने रिप्राइज किया है. गाने में शोएब और दीपिका की केमिस्ट्री देख किसी भी प्रेमी की आँखों में आंसू आ जाए.
दीपिका और शोएब के इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस गाने को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा सकता है. यह एक इमोशनल रोमांटिक गाना है. जहाँ, शोएब दीपिका को प्रोपोज़ करने जाने वाले ही होते हैं कि दीपिका का एक्सीडेंट हो जाता है, और यहाँ से शोएब दीपिका के खट्टे-मीठे इमोशनल पलों को याद कर गाने में खो जाते हैं. इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का बेताहाशा प्यार मिल रहा है. गाने पर कमेंट कर दर्शक शोएब और दीपिका की केमिस्ट्री की तारीफ़ कर रहे हैं, इस गाने में इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. जब रील और रियल लाइफ पार्टनर एक ही हो तो इसी तरह केमिस्ट्री उभर आती है.
इससे पहले शोएब और दीपिका गायिका ममता के यार दुआ गाने में नज़र आए थे. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो इससे पहले दीपिका ससुराल सिमर का 2 में नज़र आई थी. यह कपल यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहता है. दीपिका और शोएब दोनों के ही अपने-अपने यूट्यूब चैनल्स हैं. सिल्वर स्क्रीन की ही तरह युट्यूब की दुनिया में भी इन्हें दर्शकों से बेशुमार प्यार मिलता है.
यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के…
एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…