Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shivin Teri Ada teaser out: वैलेंटाइन डे पर “kaira/shivin” फैंस को खुश खबरी, शिवांगी मोहसिन के गाने का टीज़र आया सामने

Shivin Teri Ada teaser out: वैलेंटाइन डे पर “kaira/shivin” फैंस को खुश खबरी, शिवांगी मोहसिन के गाने का टीज़र आया सामने

Shivin Teri Ada teaser out: मुंबई, Shivin Teri Ada teaser out:  शिवांगी जोशी और मोहसिन खान उर्फ़ टेलीविज़न की पॉपुलर जोड़ी ‘कायरा’ का नया गाना बहुत जल्द आने वाला है. वैलेंटाइन डे के ख़ास मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए शिवांगी मोहसिन के इस गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया. टीज़र को यूट्यूब और […]

Advertisement
Shivin teri ada teaser out
  • February 14, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shivin Teri Ada teaser out:

मुंबई, Shivin Teri Ada teaser out:  शिवांगी जोशी और मोहसिन खान उर्फ़ टेलीविज़न की पॉपुलर जोड़ी ‘कायरा’ का नया गाना बहुत जल्द आने वाला है. वैलेंटाइन डे के ख़ास मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए शिवांगी मोहसिन के इस गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया. टीज़र को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बेशुमार प्यार मिल रहा है.

गाने में दिख रही DDLJ की झलक

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के नए गाने तेरी अदा का टीजर रिलीज़ हो चुका है. बीते दिनों ही इस गाने के सेट से शिवांगी और मोहसिन की कई तस्वीरें सामने आई थी, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया था. इन तस्वीरों की तुलना लोगों ने दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के पोस्टर्स से की थी, पोस्टर में शिवांगी और मोहसिन DDLJ के राज और सिमरन की तरह सरसो के खेत में पोज़ देते नज़र आ रहे हैं.

फैन्स को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कायरा (Kaira) के इस गाने का काफी बेसब्री से इंतज़ार था. नायरा उर्फ़ शिवांगी ने बीते दिन उनके और मोहसिन के इस गाने का खुलासा किया था. इस गाने का टीजर इतना खूबसूरत है कि एक पल के लिए भी फैंस इससे अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं.

टीज़र ने लगाई आग

“तेरी अदा” गाने को VYRL Originals के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. VYRL Originals के चैनल पर ही कायरा उर्फ़ शिविन का पहला गाना बारिश रिलीज़ हुआ था. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया, इस गाने के अब तक 110 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. तेरी अदा गाने की बात करें तो इस गाने को मोहित चौहान ने गाया है.

 

यह भी पढ़ें:

Assembly Elections: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, 1519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Advertisement