Shivarajkumar: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग, शिवराजकुमार की फिल्म पर लगे प्रतिबंध

नई दिल्लीः देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के लिए हर व्यक्ति अपनी कोशिश में लगा हुआ है। इस दिशा में बीजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से एक्टर शिवराजकुमार की फिल्मों, विज्ञापनों और होर्डिंग के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की […]

Advertisement
Shivarajkumar: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग, शिवराजकुमार की फिल्म पर लगे प्रतिबंध

Tuba Khan

  • March 23, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के लिए हर व्यक्ति अपनी कोशिश में लगा हुआ है। इस दिशा में बीजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से एक्टर शिवराजकुमार की फिल्मों, विज्ञापनों और होर्डिंग के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। बीजेपी ने यह दावा किया है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं।शिवराजकुमार की पत्नी गीता आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। जिस वजह एक्टर को इस सप्ताह, उनके लिए प्रचार करते देखा गया था।

फिल्मों पर लगे प्रतिबंध

भाजपा ओबीसी मोर्चा विंग के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष और बीजेपी नेता आर रघु ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखते हुए कहा कि शिवराजकुमार, राज्य में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं और अभी कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। अपने सिनेमा के प्रभाव और अपनी फैन फॉलोइंग की मदद से जनता के मत को प्रभावित कर रहे हैं।

कांग्रेस का करते दिखे थे प्रचार

आर रघु ने कहा, ” हम लोकतंत्र में हिस्सा लेने के उनके अधिकारों का आदर करते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान सभी को समान मौके देना और अनुचित फायदे को रोकना जरूरी है।

बीजेपी ने तुरन्त कार्रवाई करने की रखी है मांग

उनके प्रभाव और असर को देखते हुए, रघु ने चुनाव आयोग से उनकी सभी फिल्मों, विज्ञापनों और होर्डिंग पर रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Delhi Metro:होली के दिन इतने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, डीएमआरसी ने दी जानकारी

Advertisement