September 8, 2024
  • होम
  • Disha Salian Death Case: आदित्य ठाकरे और दिशा केस के मामले की जांच कर रही SIT, उद्धव ठाकरे के बेटे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Disha Salian Death Case: आदित्य ठाकरे और दिशा केस के मामले की जांच कर रही SIT, उद्धव ठाकरे के बेटे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : December 8, 2023, 9:16 am IST

नई दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि शिंदे सरकार दिशा सालियान आत्महत्या मामले की जांच एसआईटी से कराएगी. इस एसआईटी के कामकाज की समीक्षा डीआइजी अधिकारी करेंगे. बता दें कि दिशा सालियान मामले में कई विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ जांच की मांग की है और इस मामले में गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. हालांकि अब इस मामले की जांच के लिए राज्य सुरक्षा सेवा का गठन भी किया जाने वाला है.

आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी

What's behind calls for Aaditya Thackeray's narco test in Disha Salian case  - India Today

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने अब आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच करने का फैसला किया है. दरअसल जिससे शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के लिए परेशानी भी बढ़ सकती है. बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर सालियान (28) ने राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

सदन में कई बार उठा ये मुद्दा

बीजेपी नेताओं ने सालियान की मौत की जांच की मांग की है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एक बार सदन में कहा था कि “मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है” जिसके पास सबूत हो वो उन्हें उपलब्ध करा सकते है. सालियान की मौत की जांच के लिए SIT के गठन का आह्वान किया है. इस मुद्दे को सबसे पहले सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सांसद भरत गोगावले ने उठाया था. हालांकि उनके साथ भाजपा सांसद नीतीश राणे भी शामिल हुए थे, बता दें कि अभी तक SIT जांच पर आदित्य ठाकरे की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Star Kids: ये स्टार किड्स, बेहद है स्टाइलिश और उनके हर अदा से फैंस है इम्प्रेस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन