नई दिल्ली : आज भी बॉलीवुड के सबसे यादगार सांग्स की बात की जाती है तो उसमें आइकॉनिक सॉन्ग छैय्या छैय्या जरूर आता है. इस गाने ने मलाइका अरोड़ा को वो शोहरत दी जिससे आज वह इंडस्ट्री में जमी हुई हैं. ट्रेन की छत पर मलाइका ऐसा नाची कि वह बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार बन गईं. हालांकि इस गाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद मलाइका नहीं बल्कि साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की साली और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर थीं.
शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही के एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. जहां वह बताती हैं कि उन्होंने इस गाने का ऑफर अपने बढ़ते वजन के कारण खो दिया था. उनके शब्दों में- ”सॉन्ग छैया छैया के लिए पहले मुझे अप्रोच किया गया था. लेकिन बाद में उन्हें लगा मैं इस गाने के लिए मोटी हूं. फिर ये गाना मलाइका अरोड़ा के पास गया.” हालांकि अभिनेत्री ने कोई अफ़सोस नहीं जताया है. उन्होंने बताया है कि शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर संग स्क्रीन शेयर करने के बाद वो गाने की सफलता को भुना सकती थीं. उन्हें आज तक इसके लिए कोई अफ़सोस नहीं है. उनके अनुसार ये सब भाग्य का खेल है.
आज मलाइका अरोड़ा का बॉलीवुड में काफी ऊँचा मुकाम है. उनका हर आइटम सॉन्ग आज के समय में हिट होता ही है. इन दिनों भी वह अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्टिंग से हटकर मलाइका का नाम आईटम सॉन्ग्स के लिए लिया जाता है. ऐसा ना सिर्फ उनके शानदार डांस मूव्स और होश उड़ा देने वाले आकर्षण के कारण है बल्कि उनके आइकॉनिक सॉन्ग छैया-छैया की वजह से भी है.
छइया छइया को मलाइका ने ट्रेन पर चढ़कर शूट किया था. इस गाने में उनके साथ शाहरुख़ खान भी मौजूद थे. जहां दोनों के डांस प्लस स्टंट ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. ‘दिल से’ फिल्म उस दौर की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी और ये गाना पूरे दशक का सुपर हिट. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए मलाइका कभी भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…