नई दिल्ली: बिग बॉस 18 के घर में एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी घरवाले शामिल हुए। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये पार्टी असल में नए ‘टाइम गॉड’ की चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा है। बिग बॉस ने इस पार्टी के लिए चाहत पांडे और कशिश कपूर को वार्डन नियुक्त किया। इन दोनों को पार्टी के दौरान टास्क में शामिल 6 जोड़ियों में से किसी एक को ‘टाइम गॉड’ के फाइनल राउंड के लिए चुनना था। आखिरकार, चाहत और कशिश ने रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी को इस मुकाबले के लिए चुना।
पार्टी के ख़त्म होने के बाद बिग बॉस ने ‘टाइम गॉड’ टास्क के लास्ट राउंड की घोषणा हुई, जिसमें शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के बीच मुकाबला हुआ। घर के सदस्यों को दोनों में से अपने पसंदीदा प्रतियोगी का समर्थन करना था। इस टास्क के दौरान अधिकतर घरवालों ने शिल्पा का समर्थन किया, जबकि चाहत पांडे और दिग्विजय राठी जैसे कुछ सदस्य रजत के पक्ष में खड़े रहे। कड़े मुकाबले के बाद शिल्पा ने रजत को हराकर ‘टाइम गॉड’ का खिताब हासिल किया। खास बात यह है कि शिल्पा बिग बॉस 18 में ‘टाइम गॉड’ बनने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट बनीं।
इससे पहले पिछले हफ्ते बिग बॉस ने शिल्पा को राजमाता बनाते हुए विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा में से किसी एक को ‘टाइम गॉड’ चुनने का अधिकार दिया था। उस समय शिल्पा ने अपने पुराने समर्थन को नकारते हुए करणवीर की जगह विवियन को ‘टाइम गॉड’ के रूप में चुना था, जिसने घर में काफी चर्चा बटोरी।
इस हफ्ते के नॉमिनेशन में भी विवियन का हाथ है, जिन्होंने शो में 7 सदस्यों को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, रजत दलाल, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका राज, चुम दरांग, दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर का नाम शामिल है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में नॉमिनेशन का यह दौर घरवालों के लिए काफी स्ट्रेस्फुल रहा और अब सभी की निगाहें आने वाले वीकेंड पर हैं, जब यह तय होगा कि इनमें से कौन घर से बेघर होगा।
ये भी पढ़ें: सिंगर Karan Aujla ने मचाया बवाल, 15 लाख रुपए में बिक रहे कॉन्सर्ट के टिकट्स,
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…