Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शिल्पा शिंदे ने अर्शी खान को दिया जवाब, पार्टी में ना आने की बताई ये वजह….

शिल्पा शिंदे ने अर्शी खान को दिया जवाब, पार्टी में ना आने की बताई ये वजह….

बिग बॉस 11 विनर शिल्पा को घर में कहते सुना गया था कि वह बाहर आते ही किसी भी कंटेस्टेंट से मिलना नहीं चाहेंगी, और बाहर आने के बाद यही देखने के भी मिल रहा है. बिगबॉस 11 की प्रतियोगी अर्शी खान ने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट के लिए एक रियूनि‍यन पार्टी रखी. पार्टी में विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, ज्योति कुमारी समेत कई सारे लोगों ने शिरकत की. इस पार्टी में कोई नहीं पहुंचा तो वो थीं इस शो की विनर शि‍ल्पा शिंदे, जिसके चलते अर्शी को बहुत हर्ट हुआ.

Advertisement
Arshi Khan Party
  • January 27, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिगबॉस सीजन 11 खत्म हो चुका है और इस सीजन के सारे कंटेस्टेंट अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. इसी बीच बिगबॉस 11 की प्रतियोगी अर्शी खान ने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट के लिए एक रियूनि‍यन पार्टी रखी. पार्टी में विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, ज्योति कुमारी समेत कई सारे लोगों ने शिरकत की. इस पार्टी में कोई नहीं पहुंचा तो वो थीं इस शो की विनर शि‍ल्पा शिंदे, जिसके चलते लोगों को गॉसिप करने का एक और मौका मिल गया. जिसके चलते अर्शी ने ट्विटर एक पोस्ट डाला है, उन्होंने ट्विटर पर सीधे तौर पर शिल्पा को कुछ नहीं कहा लेकिन उनका पोस्ट देख कर लगता है जैसे वह यह ट्वीट शिल्पा शिंदे के लिए कर रही हैं.

अर्शी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ हर रिश्ते का फर्ज होता है कि जब कुछ किया जाए तो उसमें अपने जानने वालों को भी बुलाया जाए, और जब वो आएं तो अच्छे से उनका इस्तकबाल किया जाए. बुलाना मेरा फर्ज, आना उनका फर्ज, क्योंकि जमीर नहीं हिलते यहां जमीन हिल जाती है’. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘रिश्ते निभाना तुमने सिखाया और तुम ही भूल गईं, वो किताबों में दर्ज था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने’. अर्शी ने मीडिया से रूबरू होते हुए शिल्पा के पार्टी में उपस्थित ना होने पर दुख जाहिर किया.

इस मामले में शिल्पा ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी में ना जाने की उनके पास कोई वजह नहीं है. बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्होंने पहली पार्टी पवन कुमार के यहां अटेंड की थी. वो पवन के साथ काफी समय से काम कर रही हैं और उनके यहा घर जैसा माहौल रहता है इसलिए वो वहां गई थीं. बाकी वो पार्टी एनिमल नहीं हैं. और पार्टियों में जाना पसंद नहीं करती हैं.

शिल्पा ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले काफी सालों में बहुत कम ही पार्टियां अटेंड की हैं. अर्शी की पार्टी में ना जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में ना जाने का कोई कारण है ही नहीं. उन्होंने कहा कि उस दिन वो काफी व्यस्त थीं. वो घर लेट पहुंचीं और पार्टी में जाने का ख्याल भी उन्हें देरी से आया. उस समय काफी वक्त निकल चुका था और वो थकी हुई थीं, इसलिए उन्होंने पार्टी में जाना उचित नहीं समझा.

OMG: बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे इस वजह से रहती हैं सोशल मीडिया से दूर, भाई ने किया खुलासा

एकता कपूर और विकास गुप्ता की वेब सीरीज में प्रियांक शर्मा करेंगे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस !

https://www.youtube.com/watch?v=DpfQ0WxFSzA

Tags

Advertisement