बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर पंजाबी सिंगर मीका सिंह इन दिनों चर्चे में हैं. जब से मीका सिंह पाकिस्तान से वापस आए है हर दिन उन्हें मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान से लौटने के बाद सबसे पहले फेडरेशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया सिने इम्पोइली ने उन्हें बैन कर दिया था. साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लोग काफी आलोचना कर रहे थे, इतने खिलाफ लोगों के बीच एक आवाज ऐसी भी है जिन्होंने मीका को सपोर्ट किया है. बिग बॉस सीजन 12 वीनर और भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने मिका सिंह को सपोर्ट किया है.
दरअसल, शिल्पा शिंदे ने हिन्दुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में कहा है कि मीका सिंह को ऐसे प्रेशर करना काफी गलत है. जबकी उन्होंने माफी मांग ली है, एक कलाकार होने के नाते उनकी कोई सीमा नहीं है. ये उनकी रोजी रोटी की बात है. अगर वो पाकिस्तान चले भी गए तो उन्होंने इस बात के लिए माफी भी माग ली है उसके बाद उनके साथ ऐसा बर्ताव करना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर ऋतिक रौशन, सलमान खान, शाहरुख खान, मिका सिंह जैसे कलाकार अगर परफॉर्म नहीं करेंगे तो क्या आतंकवाद रुक जाएगा.
बता दें शिल्पा शिंदे टीवी के सबसे चर्चित शो भाभी जी घर पर है में अगूंरी का किरेदार निभा चुकी हैं. लेकिन उन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें बिग बॉस में भाग लेना था. बिग बॉस 12 की वीनर रह चुकी हैं. दूसरे नंबर पर हिना खान रही थी.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…