Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस’ के टास्क में विकास गुप्ता के साथ काम करने का किया वादा, शिल्पा शिंदे ने तोड़ डाला

‘बिग बॉस’ के टास्क में विकास गुप्ता के साथ काम करने का किया वादा, शिल्पा शिंदे ने तोड़ डाला

विकास गुप्ता के साथ काम करने को लेकर शिल्पा शिंदे ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं विकास के साथ काम करने के लिए मैं तैयार हूं. मुझे पता है कि मैंने उन्हें बिग बॉस के दौरान हां कहा था, यह उस समय की सच्चाई थी लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मुझे चीजें पता चलीं कि वह कैसे एक मास्टरमाइंड हैं.'

Advertisement
Shilpa shinde
  • February 16, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन शो के प्रतिभागी आज भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा एक दूसरे के साथ समय बिताते दिखाई देते हैं तो शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की नोंक झोक सुनने को मिलती रहती है. खैर अब आपको याद दिलाते हैं शो के दौरान शिल्पा शिंदे का एक वादा जो उन्होंने विकास गुप्ता के साथ किया था वो था उनके साथ काम करने का लेकिन सुनने में आ रहा है कि शिल्पा ने इस वादे को तोड़ दिया है और विकास से साथ काम करने से इंकार कर दिया है. 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास के साथ काम करने को लेकर शिल्पा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं विकास के साथ काम करने के लिए तैयार हूं. मुझे पता है कि मैंने उन्हें हां कहा था, यह उस समय की सच्चाई थी लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मुझे चीजें पता चलीं कि वह कैसे एक मास्टरमाइंड हैं.’ जब विकास गुप्ता से इस बारे में सवाल किया गया तो विकास ने कहा, ‘यदि शिल्पा को लगता है कि वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो यह उनकी पसंद है.’ शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान और पुनीश शर्मा शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आ चुके हैं इसके साथ ही विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को कंटेस्टेंट सब्यसाजी की जन्मदिन की पार्टी में भी एक साथ नजर आ चुके हैं.

आपको बता दें बिग बॉस में शिल्पा को सेफ करने के लिए विकास गुप्ता को अपनी फेवरेट टीशर्ट खराब करनी थी और उन्होंने वो किया. शिल्पा और विकास की शो के दौरान काफी लड़ाई देखने को मिली हालांकि जाते जाते दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई. खैर अब ये शिल्पा की अपनी च्वॉइस है कि वो किसके साथ काम करें या नहीं. लेकिन हम जरूर ये कहेंगे कि ये दोस्ती पक्की नहीं थी.

रण क्षेत्र और राजू राजा राम से लेकर सलमान खान की ये 5 फिल्में नहीं हुई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Photo: बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे का क्या आपने देखा लेटेस्ट फोटोशूट, राजकुमारी बन ढा रही हैं कहर

 

 

 

Tags

Advertisement