Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: विकास गुप्ता के लिए शिल्पा शिंदे ने, तो प्रियांक शर्मा के लिए हिना खान ने लगाए ठुमके

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता के लिए शिल्पा शिंदे ने, तो प्रियांक शर्मा के लिए हिना खान ने लगाए ठुमके

Bigg Boss 11, 1st Novemver Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में आज कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा. कैप्टेंसी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा आमने-सामने होंगे. इस DJ कैप्टेंसी टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ठुमके लगाते नजर आएंगे तो वहीं हिना खान, अर्शी खान, लव त्यागी और आकाश ददलानी प्रियांक शर्मा के लिए डांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
बिग बॉस 11
  • December 1, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर में आपने कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े तो बहुत बार देखें होंगे, लेकिन अब आपको बिग बॉस के घर में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. दरअसल आज बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के लिए लड़ाई देखने को मिलेगी. यह कैप्टेंसी टास्क काफी मजेदार होगा. जी हां इस कैप्टेंसी टास्क का नाम है DJ कैप्टेंसी टास्क. अब आप नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आज का ये DJ कैप्टेंसी टास्क कितना मजेदार होने वाला है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को घर के नए कैप्टन के लिए कैप्टेंसी टास्क दे दिया है. खबरों की मानें तो घरवालों ने प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता को अगले कैप्टेंसी दावेदार के रूप में चुन लिया है.

दरअसल आज बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क बहुत ही मजेदार होने वाला है. घर के नए कैप्टेंसी के दो दावेदार होंगे विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा. विकास और प्रियांक को बाकी सदस्यों को मनवाना है कि जब भी डीजे बजेगा उस वक्त जो भी कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा या विकास गुप्ता के लिए किसी गाने पर डांस करेगा तो उस दावेदार को एक प्वाइंट मिल जाएगा.

इसके बाद प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता में से जिस भी कंटेस्टेंट का प्वाइंट ज्यादा होगा वो घर का अगला कैप्टन होगा. इस टास्क के दौरान सभी घरवाले जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. टास्क के दौरान विकास गुप्ता के लिए जहां शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ठुमके लगाते नजर आएंगे तो वहीं हिना खान, अर्शी खान, लव त्यागी और आकाश ददलानी प्रियांक शर्मा के लिए डांस करते नजर आएंगे. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस कंटेस्टेंट के लिए घर के ज्यादा सदस्य डीजे की धुन पर नाचेंगे और घर का अगला कैप्टन कौन होगा.

बिग बॉस 11, 1 दिसंबर एपिसोड: विकास गुप्ता या प्रियांक शर्मा कौन होगा घर का अगला कैप्टन ?

बिग बॉस 11 Video: ‘oops moment’ का शिकार होते-होते बचीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता ने ऐसे बचाई इज्जत

https://youtu.be/cm_c2QDMmgM

https://youtu.be/F-P5z6Z9LkQ

 

Tags

Advertisement