बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भाभी जी घर पर हैं के निर्देशक संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली शिल्पा शिंदे ने भी #Metoo कैंपेन पर अपना बयान दिया है. शिल्पा शिंदे से जब भारत में चल रहे मी टू कैंपेन पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बकवास ठहरा दिया. शिल्पा शिंदे ने कहा महिला के साथ घटना जिस वक्त होती है उसी समय उसे इस पर आवाज उठानी चाहिए सालों बाद इस मुद्दे को उठाना का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा जब शिल्पा से इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-इंडस्ट्री में रेप नहीं होता सबकुछ आपसी सहमति से होता है.
शिल्पा शिंदे ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा यह बकवास है. आपके साथ जब यौन उत्पीड़न हुआ तभी आपको अपनी आवाज उठानी चाहिए बाद में उठाने से कोई फायदा नहीं होता. मुझे एक चीज का सबक मिला है जब हो तभी आवाज उठाओ. इंडस्ट्री में रेप नहीं सब कुछ म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से होता है अगर आपको नहीं पसंद तो आप उससे बाहर निकल जाओ.’
बता दें Metoo की जद में कई बड़े नाम आ चुके हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के कई बड़े नाम पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद से शुरू हुआ Metoo कैंपेन आज पूरी तरह से फैल गया है. विकास रजत, रजत कपूर, आलोक नाथ, चेतन भगत, साजिद खान से लेकर लव त्यागी पर भी महिलाओं ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. हर कोई इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में सिल्पा शिंदे का नाम भी जुड़ गया है.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…