Shilpa Shinde on Metoo Movement: #Metoo की बयार इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से महिला अपने साथ हुए यौन उत्पी़ड़न मामले पर खुलकर बात कर रही हैं. इस मामले में एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस मुद्दे पर अब शिल्पा शिंदे ने भी अपना बयान दिया है जोकि काफी चौंकाने वाला है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भाभी जी घर पर हैं के निर्देशक संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली शिल्पा शिंदे ने भी #Metoo कैंपेन पर अपना बयान दिया है. शिल्पा शिंदे से जब भारत में चल रहे मी टू कैंपेन पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बकवास ठहरा दिया. शिल्पा शिंदे ने कहा महिला के साथ घटना जिस वक्त होती है उसी समय उसे इस पर आवाज उठानी चाहिए सालों बाद इस मुद्दे को उठाना का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा जब शिल्पा से इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-इंडस्ट्री में रेप नहीं होता सबकुछ आपसी सहमति से होता है.
शिल्पा शिंदे ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा यह बकवास है. आपके साथ जब यौन उत्पीड़न हुआ तभी आपको अपनी आवाज उठानी चाहिए बाद में उठाने से कोई फायदा नहीं होता. मुझे एक चीज का सबक मिला है जब हो तभी आवाज उठाओ. इंडस्ट्री में रेप नहीं सब कुछ म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से होता है अगर आपको नहीं पसंद तो आप उससे बाहर निकल जाओ.’
बता दें Metoo की जद में कई बड़े नाम आ चुके हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के कई बड़े नाम पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद से शुरू हुआ Metoo कैंपेन आज पूरी तरह से फैल गया है. विकास रजत, रजत कपूर, आलोक नाथ, चेतन भगत, साजिद खान से लेकर लव त्यागी पर भी महिलाओं ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. हर कोई इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में सिल्पा शिंदे का नाम भी जुड़ गया है.