Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Yoga Video: पांचवें इंटरनेशनल योगा डे पर सूरत में योगाभ्यास करवाती हुई नजर आईं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो

Shilpa Shetty Yoga Video: पांचवें इंटरनेशनल योगा डे पर सूरत में योगाभ्यास करवाती हुई नजर आईं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो

Shilpa Shetty Yoga Video: बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को उनकी बहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ उनकी चार्मिंग फिगर और सुडौल बॉडी के लिए भी जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी खुद को मेनटेन रखने के लिए काफी मेहनत और योगा करती हैं. इसी के साथ शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हार्ड वर्कआउट को लेकर छाई रहती हैं. वही आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिल्पा गुजरात के सूरत में जनता के साथ योगाभ्यास करती नजर आईं, जिसकी वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
Shilpa-Shetty-Yoga-Video
  • June 21, 2019 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है. वहीं आज देशभर समेत विदेशों में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास करके मनाया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के कुछ तमाम बेड़ सितारें भी योगा डे पर योगाभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी शानदार फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जानता कि वो अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर कितना सक्रिय रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी इस पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत में जनता के साथ योगाभ्यास करती हुई नजर आईं.

जी हां, इसका एक वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा एक योग शिविर में काफी सारे लोगों के साथ योगाभ्यास करवाती हुई नजर आ रही हैं. जैसे-जैसे शिल्पा आसन कर रही हैं. वैसे-वैसे बाकी लोग भी उनके साथ उसी आसन को करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने करीब 3000 लोगों को योग के लिए प्ररित किया.

https://www.instagram.com/p/By6_CjNBsTt/

शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने हार्ड वर्कआउट के फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने तमाम फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही बता दें शिल्पा हेल्थ को लेकर काफी जागरुक रहती है और दूसरो को भी करती हैं. इसके अलावा शिल्पा का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह डाइट के बारे में काफी कुछ बताती हैं. इसके साथ ही उनका खुद का ऐप भी है जिसमे कई एक्सरसाइज औप योगा की पूरी जानकारी दी गई है.

https://www.instagram.com/p/By1uMfvhWkB/

https://www.instagram.com/p/Bvs4RhUhoSi/

https://www.instagram.com/p/Bu21wZDhmCL/

शिल्पा हर साल योगा दिवस पर लाखों लोगों को योग के लिए प्ररित किया. उन्हें फिटनेस आइकन भी कहा जाता है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी की कई योगा वीडियो यूट्यूब पर भी देखने को निल जाएंगे. वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा की सेहत के प्रति सक्रियता ही बाकी लोगों के लिए मोटिवेशनल होती हैं. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने योग दिवस पर प्रेस मिट में अपने घर पर ही फैंस को योग की टिप्स दी. वीडियो में योग के कई आसन भी किए.

https://www.instagram.com/p/Byzo5p9n2Vd/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuAvAuEBHBa/

https://www.instagram.com/p/Bs7z64iBQVU/

https://www.instagram.com/p/BreaohMBOuD/

Katrina Kaif Yoga Photo: भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी पांचवें इंटरनेशनल योगा डे पर किया प्राणायाम आसन, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Kabir Singh Celebs Reaction: कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की कबीर सिंह फिल्मी सितारों को आई पसंद, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

Tags

Advertisement