Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शिल्पा शेट्टी ने पहनी 3D स्टाइल बॉर्डर वाली फ्लोरल साड़ी, तो लोग बोले- जच नहीं रही

शिल्पा शेट्टी ने पहनी 3D स्टाइल बॉर्डर वाली फ्लोरल साड़ी, तो लोग बोले- जच नहीं रही

शिवम और नरेश द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तस्वीर को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. उनके इंस्टाग्राम में तस्वीर पर कमेंट में लोगों ने लिखा कि यह साड़ी उनपर कुछ जच नहीं रही.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी
  • January 30, 2018 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अपनी स्टाइलिंग से अकसर अपने फैंस को खुश करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस बार उन्हें कुछ निराश कर दिया. दरअसल उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर कुछ तस्वीरें डाली हैं, जिसमें वह ट्रैडीशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. डिजाइनर जोड़ी शिवम और नरेश द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में शिल्पा की तस्वीर को कुछ खास पसंद नहीं किया गया. तस्वीर पर कमेंट में लोगों ने लिखा कि यह साड़ी उनपर कुछ फब नहीं रही.साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज और  Out House Jewellery ज्वैलरी पहनी थी. वहीं इस साड़ी का 3D स्टाइल पत्तानुमा बॉर्डर भले ही स्टाइल एक्सपेरिमेंट के तौर पर बनाया गया हो लेकिन उनके फैंस को यह कुछ भाया नहीं. काफी ज्यादा भरे हुए प्रिंट वाली शिल्पा की इस साड़ी के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी.

इस सब के अलावा गले में उन्होंने गोल्डन कलर का चोकर पहना है जो उनकी साड़ी से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा. वहीं उनका फुटवीयर भी साड़ी के हिसाब से बिल्कुल अलग और अजीब था. काफी समय से फिल्मों से दूर चल रहीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर को जज कर रही है. साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखती हैं जहां वे अक्सर अपनी फैंस को अपने खाने के शौक और कुकिंग स्किल्स से रूबरू कराती है. गौरतलब है कि शिल्पा अपनी फिटनेट को लेकर काफी चर्चा में रहती है और उनके योगा और एक्सरसाइज वीडियो भी काफी पॉपुलर हैं.

https://www.instagram.com/p/BehnCq9hJr5/

कृति सेनन की बहन नूपुर लेंगी बॉलीवुड में एंट्री, सुशांत सिंह राजपूत संग करेंगी रोमांस!

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और एक्टर सचिन जोशी से बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, एक दूसरे पर लगाया ये संगीन आरोप

Tags

Advertisement