Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Start Again her career: 29 साल बाद फिर से अपना करियर शुरू किया शिल्पा शेट्टी ने

Shilpa Shetty Start Again her career: 29 साल बाद फिर से अपना करियर शुरू किया शिल्पा शेट्टी ने

मुंबई. Shilpa Shetty Start Again her career-मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए हैं। शिल्पा ने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है और अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं। अब वह फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन छोटे पर्दे पर काफी एक्टिव रहती हैं। […]

Advertisement
Shilpa Shetty Start Again her career
  • January 16, 2022 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Shilpa Shetty Start Again her career-मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए हैं। शिल्पा ने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है और अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं। अब वह फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन छोटे पर्दे पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अभी में इंडियाज गॉट टैलेंट से जुड़ी हुई हैं। शिल्पा का हाल ही में एक सरप्राइज अफेयर हुआ था और उन्होंने इस बारे में अपने फैंस को भी बताया था।

इसी शो के एक प्रोमो वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनकी खुशी इस बात की है कि एक्ट्रेस एक बार फिर वहीं पहुंच गई हैं जहां से उन्होंने शुरुआत की थी. यानी इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग उसी जगह हो रही है, जहां शिल्पा ने फिल्म बाजीगर की शूटिंग की थी। वीडियो में शिल्पा कहती हैं, ‘मैंने अपना करियर 29 साल पहले यहीं से शुरू किया था और अब मैं इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग के लिए इस जगह पर लौट आई हूं। ‘

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि दुनिया गोल है और यह बहुत ही आश्चर्यजनक तरीकों से सच साबित होता है। मैंने अपनी पहली फिल्म बाजीगर की शूटिंग इसी जगह पर की थी और यहीं पर मैंने अपने जीवन का पहला शूट किया था। इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए शूट करना मेरे लिए बहुत पुरानी यादों वाला पल था। मुझे खुशी है कि मैंने मनोरंजन की दुनिया में इतना लंबा सफर तय किया है और अब यहीं से मैं #IGT के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं।

Sophie Choudhary Bold Look: ब्लू बिकनी में सोफी चौधरी ने फोटो शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान !

Cute Look Entertainment : डिजिटल युग में धूम मचाने आ रहा है “टच का फोन”, सुनने वालों ने कहा वाह

Tags

Advertisement