Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty slams Tejashwi: शमिता को आंटी कहने पर तेजस्वी पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, दिया ये जवाब

Shilpa Shetty slams Tejashwi: शमिता को आंटी कहने पर तेजस्वी पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, दिया ये जवाब

मुंबई.Shilpa Shetty slams Tejashwi- ‘बिग बॉस 15’ (बिग बॉस 15) के विजेता के नाम का खुलासा हो गया है। तेजस्वी प्रकाश ने ये खिताब अपने नाम किया है. और इस शो के दौरान काफी विवाद भी हुआ था. इतना ही नहीं शो में एक बार उन्होंने शमिता शेट्टी को ‘आंटी’ तक कह दिया था और […]

Advertisement
Shilpa Shetty slams Tejashwi
  • January 31, 2022 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई.Shilpa Shetty slams Tejashwi- ‘बिग बॉस 15’ (बिग बॉस 15) के विजेता के नाम का खुलासा हो गया है। तेजस्वी प्रकाश ने ये खिताब अपने नाम किया है. और इस शो के दौरान काफी विवाद भी हुआ था. इतना ही नहीं शो में एक बार उन्होंने शमिता शेट्टी को ‘आंटी’ तक कह दिया था और उसके बाद खूब बवाल भी हुआ था. अब उसी बवाल को लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जी दरअसल ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी भी पहुंची थीं. आप जानते ही होंगे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी टॉप 4 में पहुंची थीं.

ऐसे में अपनी बहन को सपोर्ट करने पहुंची बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी ने भी मीडिया से बात की और उन्हें पपराजी ने बताया कि तेजस्वी ने उनकी बहन शमिता को आंटी कहा था. अभिनेत्री ने अपनी बहन शमिता शेट्टी की तेजस्वी प्रकाश की ‘चाची’ टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जी दरअसल इस बारे में जब शिल्पा शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अब मैं आपको इस बारे में क्या बताऊं. कहीं से वो आंटी लग रही है। कौन है आंटी? मैं अभी नहीं जानता।’

जब तेजस्वी प्रकाश ने शमिता को ‘आंटी’ कहा तो राकेश बापट को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने 29 जनवरी को बिग बॉस के फिनाले में तेजस्वी के रूठने की बात कही थी. उस दौरान शमिता के कथित बॉयफ्रेंड राकेश ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘वह क्यों नहीं समझती कि शमिता को करण में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. ‘ आगे उन्होंने कहा था, ‘मैं सोच रहा था कि टीवी तोड़ दूं, मैं बहुत गुस्से में था।’

Bollywood : तापसी पन्नू जल्द दिखाएगी पर्दे पर बल्ले से कमाल, दर्शक कहेंगे ” शाबाश मिट्ठू “

Bollywood to Politics : 90 के दशक की नगमा आज भी हैं बेहद खूबसूरत, अभिनेत्री से नेता तक सफर रहा चर्चा में

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement