मुंबई: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इस बात की जानकारी शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो साझा कर दी है। जिसमें वे व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। बता दें, शिल्पा का पैर उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान टूटा है।
शिल्पा शेट्टी ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो साझा कर लिखा, “कहते हैं- रोल, कैमरा, एक्शन एंड ब्रेक अ लेग (break a leg)।” मैंने इस बात को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। मैं अब 6 हफ्तों के लिए एक्शन से बाहर हो गई हूं, लेकिन मैं जल्द ही मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगी। तब तक दुआओं में याद रखिए। दुआ हमेशा काम करती है। कृतज्ञता के साथ, शिल्पा शेट्टी।”
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस सीरीज में शिल्पा के अलावा सिध्दार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले शिल्पा शेट्टी ने सीरीज के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग का BTS वीडियो साझा किया था। जिसमें वे गुंडों की ताबड़तोड़ पिटाई करती दिख रही हैं। इस वीडियो में सिध्दार्थ भी एक्शन मोड में नजर आए। वहीं रोहित शेट्टी अपने ही अंदाज में इस एक्शन सीन को डायरेक्ट करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा था, “इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कोई ऐसा पल नहीं होता, जब बोरियत फील हो।” बता दें कि ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रोहित शेट्टी की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…